
हरेंद्र दुबे
गोरखपुर, 16 सितंबर 2025 :
यूपी के गोरखपुर जिले के कैंट थाना क्षेत्र में ई रिक्शा पर बैठी युवती से बाइक सवार युवक ने छेड़खानी कर दी। युवती के शोर मचाने पर चौराहे के आसपास मौजूद लोगों ने पीछा कर बाइक सवार को पकड़ लिया और धुनाई कर दी। पुलिस ने युवक को भीड़ के गुस्से से बचाकर हिरासत में ले लिया। इस मामले में युवती ने एफआईआर दर्ज करवाई है। छेड़खानी की ये हरकत सीसी कैमरे में भी कैद हुई है।
बताया गया कि शाहपुर थाना क्षेत्र में रहने वाली युवती प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही है। इस दौरान वो घर से निकल कर ई रिक्शा पर सवार होकर कहीं जा रही थी। कैंट थाना क्षेत्र में गणेश चौराहे के पास ई रिक्शा पहुंच रहा था तभी एक बाइक सवार युवक आकर रुका। युवक ने हाथ बढाकर उसे गलत तरीके से टच किया और भागने लगा। इस हरकत से असहज हुई युवती ने पहले समझा कि शायद कोई चेन स्नेचर है, लेकिन जब उसे युवक की नियत समझ में आई तो शोर मचाना शुरू कर दिया।
शोर सुनकर चौराहे के पास मौजूद युवकों ने आरोपी को दौड़ाकर लिया और जमकर पिटाई कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक को भीड़ से छुड़ाया और कैंट थाना लेकर आए। पूछताछ में युवक की पहचान बांसगांव निवासी आकाश त्रिपाठी के रूप में हुई। युवक ने शराब के नशे में हुई गलती के लिए माफी मांगी। पीड़ित युवती ने कैंट थाने में सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए एफआईआर दर्ज करवाई है।