
अयोध्या, 8 अक्टूबर 2025:
रामनगरी अयोध्या एक बार फिर इतिहास रचते हुए सांस्कृतिक एकता की मिसाल बनी। बुधवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टेढ़ी बाजार चौराहे पर स्थित बृहस्पति कुंड का भव्य लोकार्पण किया। इस मौके पर दोनों नेताओं ने दक्षिण भारतीय संतों की प्रतिमाओं का अनावरण कर उत्तर और दक्षिण भारत की सांस्कृतिक धारा को जोड़ने वाला प्रतीक स्थापित किया।
इस आयोजन के तहत तीन महान दक्षिण भारतीय संत-कवियों त्यागराज स्वामीगल, पुरंदर दास और अरुणाचल कवि की प्रतिमाएं स्थापित की गईं। नगर निगम और अयोध्या प्रशासन ने मिलकर इस कुंड को भव्य रूप दिया है।
लोकार्पण से पूर्व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हनुमानगढ़ी में दर्शन-पूजन किया। इस दौरान महंत हेमंत दास महाराज ने उन्हें हनुमान जी की प्रतिमा और शॉल भेंट की तथा प्रदेश की खुशहाली और अयोध्या की समृद्धि के लिए आशीर्वाद दिया।
कार्यक्रम में संत-महंत और श्रद्धालु बड़ी संख्या मौजूद रहे। लोकार्पण के बाद राम मंदिर परिसर के यात्री सुविधा केंद्र में आयोजित विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम में दक्षिण भारत से आए कलाकारों ने भक्ति और परंपरा से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीं।
पुलिस और प्रशासन ने इस अवसर पर सुरक्षा और व्यवस्थाओं की तैयारियों को अंतिम रूप दिया, जिससे पूरा कार्यक्रम भव्य और भक्तिमय माहौल में संपन्न हुआ।