हरेंद्र दुबे
गोरखपुर, 3 मई 2025:
यूपी के गोरखपुर जिले में बेलीपार थाना क्षेत्र के ग्राम ककराखोर में एक युवक ने वृद्धा की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी। खून से सने युवक को भागते समय ग्रामीणों ने पकड़ लिया। इसके बाद पुलिस को सौंप दिया गया।
ट्यूशन पढ़ रहे बच्चों पर हमले के इरादे से घुसा था युवक , बीच मे आ गई वृद्धा
ग्राम ककराखोर में कैलाशी देवी (75) अपने पौत्र के साथ रहती है। शुक्रवार की शाम उसका पौत्र गांव के कई बच्चों को ट्यूशन पढा रहा था। इसी दौरान गांव का एक सनकी युवक लखन सिंह उर्फ गोलू ट्यूशन पढ़ने आये बच्चों पर हमले के इरादे से घुसा। ये देखकर कैलाशी देवी में उसे रोकना चाहा तो उसने कुल्हाड़ी से वार कर दिये।
सनकी युवक को पुलिस ने भेजा जेल
गंभीर जख्मों से वृद्धा ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हंगामा मचने पर गांव वाले दौड़े और लखन को पकड़ लिया। लखन का चेहरा वृद्गा के खून से सना था। ग्रामीणों ने उसकी पिटाई कर पास ही बिजली के सीमेंटेड पोल से बांध दिया और पुलिस को खबर दी। इस दौरान युवक तरह तरह की बातें बड़बड़ाता रहा। पुलिस ने केस दर्ज कर युवक को जेल भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है।