महाकुंभ नगर,24 फरवरी 2025
यूपी के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ का समापन और महाशिवरात्रि का पर्व एक ही दिन होने से श्रद्धालुओं का जनसैलाब संगम स्नान को उमड़ पड़ा है। सरकार को अनुमान है कि आंकड़ा 65 करोड़ पार हो सकता है। इसे गम्भीरता से लेते हुए ट्रैफिक मैनेजमेंट और भीड़ नियंत्रण में पूरी ताकत झोंक दी गई है। सीएम के निर्देशों के बाद आला अफसर खुद कमान संभालते हुए सड़कों पर डट गए हैं।
महाशिवरात्रि पर होगा घोषित समापन, स्नान का नया कीर्तिमान बनने का अनुमान
पौष पूर्णिमा 13 जनवरी को शुरू हुए महाकुंभ अपने घोषित समापन की ओर बढ़ रहा है। दो दिन बाद 26 फरवरी को होने वाले महाशिवरात्रि पर्व ही आयोजन का आखिरी दिन होगा। अपने आगाज से ही महाकुंभ नित नए कीर्तिमान बनाता रहा। 14 जनवरी मकर संक्रांति,29 जनवरी मौनी अमावस्या,तीन फरवरी बसंत पंचमी और 12 फरवरी माघी पूर्णिमा की खास तारीखों पर भीड़ लाखों से करोड़ों में बदल गई। अब महाशिवरात्रि पर्व पर मां गंगा के घाट पर हर शिवभक्त आने को बेताब है। इसीलिए सरकार ने आने वाली भीड़ को संभालने के लिए कमर कस ली है।

देश नहीं वरन विदेशों से भी आ रहे श्रद्धालु
उत्साह का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि देश के विभिन्न राज्यों के अलावा विदेश से भी श्रद्धालु यहां पहुंच रहे हैं। ब्राजील के रियो द जनेरियो और साओ पाउलो सिटी से श्रद्धालुओं का जत्था यहां आ गया है। शरीर पर टैटू और इनकी वेशभूषा इनको अन्य श्रद्धालुओं से अलग कर देती है। इनका कहना है कि हमारे शहर में भी एक शिव मंदिर बना है हम खास इसी पर्व के लिए भारत में प्रयागराज आये हैं। ये सभी महाशिवरात्रि पर्व पर संगम में डुबकी लगाएंगे।
सीएम खुद जमाएं हैं व्यवस्था पर नजर
सीएम योगी आदित्यनाथ खुद व्यवस्था पर नजर जमाएं हैं। किसी भी कार्यक्रम में भाग लेने के साथ यहां की व्यवस्था का फीडबैक लेना वो नहीं भूलते। उन्होंने आगामी दिनों में भीड़ बढ़ने को लेकर आला अफसरों को खुद सड़क पर उतरकर व्यवस्था देखने को कहा है। पुलिस का पूरा जोर भीड़ नियंत्रण और ट्रैफिक मैनेजमेंट पर है। इसलिए मेला क्षेत्र के अंदर व बाहर पूरी सतर्कता बरती जा रही है। मेला क्षेत्र में बने कलाग्राम में सांस्कृतिक गतिविधियां अपने चरम पर हैं। वहीं वीआईपी लोगों के संगम स्नान का सिलसिला भी तेज हो गया है।