सहारनपुर, 4 अगस्त 2025
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में समाजवादी पार्टी के स्थानीय नेता फरहाद गाडा के खिलाफ एक कथित “PDA पाठशाला” में बच्चों को ‘राजनीतिक वर्णमाला’ पढ़ाने के मामले में एफआईआर दर्ज की गई है। वायरल हुए एक वीडियो में बच्चे स्कूल यूनिफॉर्म में नजर आ रहे हैं और उन्हें ‘A फॉर अखिलेश’, ‘B फॉर बाबा साहेब’, ‘D फॉर डिंपल’ और ‘M फॉर मुलायम’ सिखाया जा रहा है।
रामपुर मनिहारन क्षेत्र के निवासी मेम सिंह की शिकायत के आधार पर देहात कोतवाली पुलिस ने फरहाद गाडा के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 353(2) और एससी-एसटी अत्याचार निवारण अधिनियम की धारा 3(2)(वी) के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि बच्चों को एक राजनीतिक एजेंडे के तहत इस्तेमाल किया गया और सार्वजनिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई गई।
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही प्रशासन हरकत में आया। प्रारंभिक जांच में पता चला कि बच्चे एक निजी स्कूल से लाए गए थे और फरहाद के घर पर अनधिकृत रूप से कक्षा चलाई जा रही थी।
फरहाद गाडा ने अपनी सफाई में कहा कि “PDA पाठशाला” का उद्देश्य बच्चों को समाजवादी विचारधारा के महापुरुषों से परिचित कराना था, न कि सिर्फ वर्णमाला सिखाना। उन्होंने कहा कि वह जिलेभर में ऐसे और स्कूल खोलने की योजना बना रहे हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इस कार्रवाई की निंदा करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, “पढ़ाई के लिए तो अंग्रेजों ने भी FIR नहीं कराई थी। भाजपा का शिक्षा-विरोधी चेहरा जनता के सामने आ गया है।”
कानपुर और भदोही में भी ऐसे ही मामलों में समाजवादी नेताओं पर FIR दर्ज हुई हैं। कानपुर में नेता रचना सिंह गौतम और भदोही में एक अन्य नेता पर स्कूली बच्चों को राजनीतिक गतिविधियों में शामिल करने का आरोप लगा है। प्रशासन ने इसे शिक्षा प्रणाली का दुरुपयोग और बच्चों का राजनीतिकरण बताया है।