दिल्ली, 19 अप्रैल 2025:
राजधानी दिल्ली के उत्तर पूर्वी इलाके मुस्तफाबाद में शुक्रवार देर रात बड़ा हादसा हो गया। तड़के करीब 3 बजे शक्ति विहार इलाके में एक चार मंजिला इमारत अचानक ढह गई, जिसमें अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है। राहत और बचाव कार्य में जुटी पुलिस, एनडीआरएफ और फायर ब्रिगेड की टीमों ने मलबे से 14 लोगों को बाहर निकाला है, जिनमें से चार ने दम तोड़ दिया। अधिकारियों के अनुसार अभी भी 8 से 10 लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है।
इस दर्दनाक हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें इमारत को भरभराकर गिरते हुए देखा जा सकता है। स्थानीय लोगों की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए डॉग स्क्वॉड, पुलिस और एनडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंचीं और तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया।
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (उत्तर पूर्व) संदीप लांबा ने बताया कि यह चार मंजिला इमारत थी और हादसा सुबह करीब 3 बजे हुआ। उन्होंने कहा कि फिलहाल राहत कार्य तेजी से जारी है और हमारी प्राथमिकता मलबे में फंसे लोगों को सुरक्षित निकालना है।
डिविजनल फायर ऑफिसर राजेंद्र अटवाल ने बताया कि इमारत पूरी तरह गिर चुकी थी और कई लोग मलबे के नीचे दबे हुए थे। घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड और एनडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंचीं और बचाव कार्य शुरू किया गया।
बताया जा रहा है कि शुक्रवार रात दिल्ली में अचानक मौसम बदल गया था। तेज बारिश और आंधी-तूफान ने शहर के कई इलाकों को प्रभावित किया। ऐसा माना जा रहा है कि इसी वजह से इमारत की नींव कमजोर हुई और वह ढह गई। हादसे की जांच के लिए एक विशेष टीम गठित की गई है जो इमारत गिरने के कारणों का पता लगाएगी।