
हरेंद्र दुबे
गोरखपुर, 6 सितंबर 2025 :
यूपी के गोरखपुर जिले के रामगढ़ताल थाना क्षेत्र में स्कूटी सवार युवती ने पेट्रोल पंप पर जमकर हंगामा किया। हेलमेट न होने पर पेट्रोल नहीं मिला तो उसने इंकार करने वाली सेल्स गर्ल पर हमला कर दिया। इस दौरान जमकर हाथापाई हुई। पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई वहीं पेट्रोल पंप की पीड़ित महिलाकर्मी ने स्कूटी सवार युवती के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
बता दें कि शासन ने पेट्रोल पंप पर बिना हेलमेट वाहन सवारों को ईंधन देने पर पाबंदी लगाई है। इस आदेश पर हो रहे अमल को देखने के लिए अफसर निरीक्षण कर कार्रवाई कर रहे हैं। इसी दौरान रामगढ़ताल थाना क्षेत्र के आजाद चौक स्थित जेके पेट्रोल पंप पर स्कूटी लेकर एक युवती पहुंची। हेलमेट न होने पर वहां तैनात सेल्स गर्ल भरवलिया निवासी नीशू राजभर ने पेट्रोल देने से मना कर दिया और अन्य वाहन सवारों को पेट्रोल देने लगी।
इस बात से नाराज स्कूटी सवार युवती पहले तो किनारे खड़ी हो गई फिर अचानक उसने हमला कर दिया। दोनों के बीच जमकर लात-घूंसे चले। इस पूरे घटनाक्रम का 1 मिनट 44 सेकेंड का वीडियो वायरल हो गया। इस दौरान तमाशा देखने वालों की वहां भीड़ लग गई, भीड़ से कुछ लोग आगे आकर दोनों को अलग किया। हालांकि जाते जाते भी स्कूटी सवार सफेद टीशर्ट पहने युवती धमकी देते हुए निकली फिलहाल नीशू राजभर की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर युवती की तलाश शुरू की है।