
लखीमपुर खीरी, 1 जुलाई 2025:
यूपी के लखीमपुर खीरी जिले में भीरा वन रेंज क्षेत्र में एक तेज रफ्तार कार ने रोड पार कर रहे तेंदुए को ठोकर मार दी। घायल तेंदुए ने दम तोड़ दिया। हादसे के बाद मौके पर टूटी मिली नम्बर प्लेट के आधार पर पुलिस ने कार को जब्त कर लिया गया है। उसके मालिक की तलाश की जा रही है।
बताया गया कि सोमवार की रात एक कार लखीमपुर से पलिया की ओर जा रही थी। भीरा वन रेंज के इलाके से गुजरते समय कार ने रोड क्रॉस कर रहे एक तेंदुए को टक्कर मार दी। मनमीत नगर और बरम बाबा के बीच जगदेवपुर के पास हुए इस हादसे की भनक रात में ही वन विभाग को लग गई। एक टीम मौके पर पहुंची तो तेंदुआ मृत मिला।
जांच के दौरान साक्ष्य एकत्र कर रही टीम को झाड़ियों में गाड़ी की नंबर प्लेट टूटकर पड़ी मिली। इस पर तेंदुए का खून व बाल चिपका था। नंबर प्लेट के आधार पर वन विभाग ने रात में ही पलिया से गाड़ी को जब्त कर लिया। गाड़ी को भीरा वनरेंज लाया गया। वन क्षेत्राधिकारी विनय सिंह ने बताया कि नंबर प्लेट और गाड़ी से हादसे के पर्याप्त साक्ष्य मिले हैं। इसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।






