
हरेंद्र दुबे
गोरखपुर, 6 अगस्त 2025:
यूपी के गोरखपुर में खाद्य विभाग ने रक्षाबंधन के मद्देनजर खाद्य पदार्थों की चेकिंग का अभियान तेज कर दिया है। इसी अभियान के तहत कैंट क्षेत्र स्थित कार्मल रोड पर रोडवेज बस से मिलावटी खोवा की बड़ी खेप पकड़ी गई है।

बताया जा रहा है कि यह खोवा कानपुर से गोरखपुर लाया जा रहा था। बस में कुल 32 बोरी खोवा लदा था। बस के परिचालक ने पुष्टि की कि यह माल कानपुर से ही लाया गया है। मौके पर पहुंची खाद्य विभाग की टीम ने खोवा को जब्त कर लिया और कार्यालय ले जाकर सैंपलिंग की प्रक्रिया शुरू की।
मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी हितेंद्र मोहन त्रिपाठी ने बताया कि त्योहारी सीजन में मिठाइयों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए विभाग की टीमें लगातार सक्रिय हैं। सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई, जिसमें प्रथम दृष्टया खोवा मिलावटी पाया गया है। खोवा के सैंपल को प्रयोगशाला भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि इस खेप के मालिक गोरखपुर के ही हैं, लेकिन सूचना के बाद लोग फरार हैं। इस मामले की जांच की जा रही है।






