Uttrakhand

उत्तराखंड के धार्मिक स्थलों के लिए तैयार होगा मास्टर प्लान, सीएम धामी ने दिए निर्देश

देहरादून, 30 जुलाई 2025:

हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में गत दिनों हुई दुर्घटना के बाद उत्तराखंड सरकार ने राज्य के प्रमुख तीर्थ स्थलों की सुरक्षा और व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए बड़ा कदम उठाया है। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सभी प्रमुख धार्मिक स्थलों के लिए मास्टर प्लान तैयार करने के निर्देश दिए हैं।

सीएम के निर्देश को देखते हुए उनके प्रमुख सचिव आरके सुधांशु ने सचिव पर्यटन को जल्द कार्रवाई करने के आदेश जारी किए हैं। आदेश में कहा गया है कि मास्टर प्लान के तहत उन तीर्थ स्थलों को प्राथमिकता दी जाएगी जहां श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है।

प्रमुख सचिव ने यह भी स्पष्ट किया है कि मास्टर प्लान बनाने और क्रियान्वयन में गढ़वाल और कुमाऊं मंडलों के मंडलायुक्तों से विशेष सहयोग लिया जाएगा। साथ ही, तीर्थ स्थलों की ओर जाने वाले मार्गों पर अवैध अतिक्रमण को प्राथमिकता के आधार पर हटाने के निर्देश भी दिए गए हैं।

सीएम धामी ने दुर्घटना के बाद स्वयं घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया था। उन्होंने भीड़ नियंत्रण, प्रवेश और निकास की समुचित व्यवस्था तथा अन्य जरूरी सुविधाओं को लेकर ठोस योजना बनाने की आवश्यकता जताई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button