
मोहन कृष्ण
रायबरेली, 7 अक्टूबर 2025 :
यूपी के रायबरेली जिले में शिक्षक छुट्टी के बाद प्राथमिक स्कूल बंद कर चले गए, जबकि एक मासूम छात्र क्लासरूम में ही सोता रह गया। नींद खुली तो रात हो गई थी उसने डर कर रोना शुरू कर दिया आसपास से गुजर रहे ग्रामीणों ने उसकी आवाज सुनी तो पुलिस को सूचना देकर आजाद कराया और परिवार को सौंपा।
दरअसल पूरा मामला भदोखर थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर कुचरिया गांव में रहने वाले शफीक से जुड़ा है। उसका बेटा समीर प्राथमिक स्कूल का छात्र है। सोमवार को वो स्कूल गया था। स्कूल में पढ़ाई के बाद जब छुट्टी हुई तो शिक्षक ताला लटका कर चले गए। ये देखा ही नहीं कि कम उम्र के छात्रों में कोई सोता तो नहीं रह गया। फिलहाल एक कक्ष में समीर सोता ही रह गया।
जब बच्चे की नींद खुली तो अंधेरा हो चुका था। अंधेरा और सन्नाटा देखकर उसने खिड़की के पास जाकर जोर-जोर से रोना शुरू कर दिया। रोने की आवाज सुनकर ग्रामीण पहुंचे और फिर पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चे को सुरक्षित परिजनों के सुपुर्द कर दिया। समीर को सुरक्षित पाकर परिजनों ने राहत की सांस ली। घटना के बाद वायरल हुए वीडियो का संज्ञान लेकर बीएसए राहुल सिंह ने दो बीईओ की टीम गठित कर जांच के आदेश दिए हैं।