
हरदोई, 10 अक्टूबर 2025:
यूपी के हरदोई जिले में शिक्षा विभाग ने बड़ा कदम उठाया है। विकास खंड सुरसा के प्राथमिक विद्यालय ललौली में तैनात सहायक अध्यापक सूरजपाल को फर्जी शैक्षिक अभिलेखों के आधार पर नौकरी करने के आरोप में बर्खास्त कर दिया गया है। बीएसए विजय प्रताप सिंह ने न सिर्फ उनकी सेवा समाप्त करने के आदेश दिए, बल्कि देयकों की वसूली राजस्व विभाग के माध्यम से कराने के भी निर्देश जारी किए हैं।
सूरजपाल की नियुक्ति वर्ष 2010 में कानपुर देहात (तत्कालीन रमाबाई नगर) के प्राथमिक विद्यालय रसूलाबाद में सहायक अध्यापक के पद पर हुई थी। इसके बाद वह 30 अगस्त 2016 को स्थानांतरण के माध्यम से हरदोई जिले में आए थे और 10 सितंबर 2016 को प्राथमिक विद्यालय ललौली में तैनाती मिली थी।
बीएसए कार्यालय को 14 जुलाई 2025 को एक शिकायत प्राप्त हुई थी, जिसमें कहा गया था कि शिक्षक ने फर्जी शैक्षिक अभिलेखों के सहारे नौकरी हासिल की है। शिकायत के आधार पर जांच कराई गई, जिसमें आरोप सही पाए गए। जांच रिपोर्ट में अभिलेखों की प्रामाणिकता संदिग्ध पाई गई, जिसके बाद बीएसए ने कार्रवाई करते हुए सूरजपाल की सेवा समाप्त कर दी। अब विभागीय स्तर पर उनकी पूरे वेतन व अन्य देयकों की वसूली की प्रक्रिया शुरू की जा रही है।