
आदित्य मिश्र
अमेठी, 28 जून 2025:
यूपी के अमेठी जिले के जामो थाना क्षेत्र पति के साथ खेत से घर वापस लौट रही महिला का संतुलन बिगड़ गया। वो पड़ोस के खेत में फसल सुरक्षा को लगे विद्युत तारों पर गिरी। तारों में प्रवाहित हो रहे करंट ने उसकी जान ले ली। हादसे से परिवार सदमे में हैं। पुलिस ने खेत मालिक के खिलाफ केस दर्ज किया है।
जामो थाना क्षेत्र के जोरावरपुर गांव में रहने वाली 58 वर्षीय श्यामवती बीती रात अपने पति समर बहादुर गुप्ता के साथ खेत गईं थीं। खेत का जायजा लेने के बाद श्यामवती घर के लिए वापस चल पढ़ीं। इसी दौरान संतुलन बिगड़ गया और वो पड़ोस में सुरेंद्र मिश्रा के खेत में गिर पड़ीं। इनके खेत मे जानवरों से बचाव के लिए विद्युत तार लगे थे। तार में प्रवाहित हो रहे करंट की चपेट में आकर श्यामवती छटपटाने लगी।
पति समर बहादुर जब तक तक मौके पर पहुंचते तब तक उसकी मौत हो गई थी। परिजन शव को लेकर घर आए और पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पति समर बहादुर गुप्ता की तहरीर पर खेत मालिक सुरेंद्र मिश्रा पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।






