Uttar Pradesh

होटल के रूम से जलता हुआ बाहर निकला युवक…बचाने में झुलसी प्रेमिका

मयंक चावला

आगरा, 8 अप्रैल 2025:

यूपी के आगरा जिले में हरिपर्वत थाना क्षेत्र के एक होटल में ठहरे प्रेमी युगल में विवाद हो गया। युवक ने खुद को आग के हवाले कर दिया। उसे बचाने की कोशिश में युवती भी झुलस गई। दोनों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

प्रेमिका का विवाह दूसरे से तय होने पर हुआ झगड़ा

हरिपर्वत थाना क्षेत्र में किंग पार्क एवेन्यू होटल है। मंगलवार की दोपहर 12 बजे यहां थाना ट्रांस यमुना कॉलोनी के टेढ़ी बगिया क्षेत्र में रहने वाला चंद्रशेखर एक युवती के साथ पहुंचा। युवक ने रिसेप्शन पर अपनी आईडी दिखाकर कमरा बुक कराया। होटल मैनजर अंकित ने बताया कि दोनों को कमरे में गए कुछ मिनट ही बीता था कि युवक आग से घिरा हुआ बाहर आया। ये देख होटल स्टॉफ हतप्रभ रह गया। आनन फानन फायर इंस्टिगयुशर की मदद से युवक के शरीर मे लगी आग बुझाई गई। इस दौरान कमरे में रही युवती भी उसे आग से बचाने में आंशिक रूप से झुलस गई। बताया गया कि युवक युवती में प्रेम प्रसंग चल रहा था। प्रेमिका का विवाह कहीं और तय हो गया था इसी बात को लेकर युवक ने खुद को आग लगा ली।

दोनों का हॉस्पिटल में चल रहा इलाज

स्टॉफ की सूचना पर पुलिस पहुंची तो दोनों को हॉस्पिटल भेजा गया। होटल में युवक ज्वलनशील पदार्थ लेकर युवक कैसे गया पुलिस इसकी जानकारी कर रही है। परिजनों को सूचना दे दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button