
अंशुल मौर्य
वाराणसी, 30 अगस्त 2025 :
यूपी के वाराणसी जिले में स्कूटी सवार मुस्लिम युवक ने बाजार जा रही पर्दानशीन मुस्लिम युवती के साथ सूनी गली देखकर छेड़खानी कर दी। इस दौरान भद्दे कमेंट किये। युवती ने उसे फुटेज देखकर पहचाना और उसे खोज निकाला। जमकर धुनाई की, तनवीर की करतूत जानकर लोग भी तमतमा गए और पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने शोहदे को जेल भेज दिया है।

ये पूरा मामला भेलूपुर थाना क्षेत्र की तिलभांडेश्वर गली से जुड़ा है। यहां 27 अगस्त की दोपहर एक मुस्लिम युवती बुर्का पहनकर रोज़मर्रा की तरह बाजार जा रही थी। तभी स्कूटी सवार तनवीर अख्तर ने उसका पीछा किया और न केवल उसके साथ बदतमीज़ी की, बल्कि अश्लील शब्द भी बोले। लेकिन इस बार युवती ने चुप रहने के बजाय हिम्मत दिखाई। उसने आसपास लगे CCTV फुटेज की मदद से आरोपी की शिनाख्त की और मोहल्ले वालों को इकट्ठा कर लिया।

गुस्से से भरी स्थानीय महिलाओं और युवती के परिजनों ने तनवीर को घेर लिया। फिर क्या, चप्पलों और थप्पड़ों की बौछार हो गई। इस पिटाई का किसी ने वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। वीडियो में तनवीर की करतूत और उसकी सजा साफ दिखाई दे रही है। मामला यहीं नहीं रुका। मोहल्ले वालों ने तनवीर को पुलिस के हवाले कर दिया। भेलूपुर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज की और उसे जेल भेज दिया।






