Uttar Pradesh

कानपुर में थाने में युवक की पिटाई, बेहोशी की हालत में अस्पताल में भर्ती

कानपुर,30 अक्टूबर 2024

कानपुर में रावतपुर थाना पुलिस पर युवक ऋषभ शुक्ला को बेरहमी से पीटने का आरोप लगा है। परिजनों का कहना है कि पुलिस ने उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस का दावा है कि ऋषभ को एक महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा गया, और जब टोका गया तो उसने पुलिसकर्मियों पर हाथ उठा दिया। थाने लाने पर उसकी तबीयत बिगड़ गई। इस घटना के बाद आला अधिकारी अस्पताल पहुंचे हैं।

ऋषभ के बड़े भाई अनुज का आरोप है कि सोमवार रात केडीएमए स्कूल के पीछे शराब पीने के दौरान पुलिस ने ऋषभ के साथ बदसलूकी की और विरोध करने पर उसे जबरन थाने ले गई। वहां दो दरोगाओं ने उसे बेरहमी से पीटकर मरणासन्न कर दिया। परिजनो के पहुंचने पर ऋषभ को बेहोशी की हालत में उन्हें सौंपा गया।

एसीपी कल्यानपुर अभिषेक पांडेय ने बताया कि रावतपुर थाना क्षेत्र स्थित केडीएमए स्कूल के पीछे पुलिस गस्त कर रही थी। तभी एक युवक महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दिया। पुलिस कर्मियों ने जब टोका तो युवक ने एक सिपाही के थप्पड़ जब दिया। इसके बाद पुलिस कर्मियों और युवक में हाथापाई शरू हो गई। थाने से फोर्स बुलाई गई और युवक को पकड़ कर थाने लाया गया। इसी दौरान उसकी तबीयत बिगड़ गई। मामले की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button