गाजियाबाद, 19 जून 2025:
यूपी के गाजियाबाद जिले के थाना मुरादनगर के सामने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। युवक गांव में कार निकालने को लेकर विवाद करने वालों की शिकायत लेकर थाने आया था। बेखौफ हमलावरों ने थाने के सामने फायरिंग से पहले गांव में भी गोली चलाई थी। आधी रात को हुए इस मर्डर से नाराज परिजनों ने थाने के सामने शव रखकर प्रदर्शन किया। ये लोग आरोपियों का एनकाउंटर करने की मांग कर रहे थे। फिलहाल एसओ व थाने के नाइट अफसर समेत तीन लोगों को सस्पेंड कर दिया गया है।
पेस्टीसाइड व्यापारी था मृतक, कार हटाने के विवाद में गांव में भी चलाई थी गोली
गाजियाबाद के मुरादनगर थाना क्षेत्र के मिल्क रावली गांव में रहने वाले रविंद्र शर्मा का बेटा रवि शर्मा पेस्टीसाइड का कारोबार करता था। बुधवार को घर से निकलते समय कार हटाने को लेकर गांव के ही मोंटी और अजय से झगड़ा हो गया था। आपराधिक प्रवृत्ति का मोंटी दस दिन पहले ही जेल से छूटकर आया था। उसने इस मामूली सी बात को लेकर उग्र रूप दिखाया और रात में दस बजे रवि के घर के पास आकर फायरिंग कर दी।
एफआईआर दर्ज कराने गया था थाने तभी किया हमला, तमाशबीन दिखी पुलिस
मोंटी व अजय की इस हरकत से रविन्द्र शर्मा का परिवार दहशत में आ गया। वो दोनों कोई और हरकत करें इसी आशंका को लेकर रवि ने डायल 112 पर शिकायत दर्ज कराई पुलिस गांव पहुंची तो दोनों फरार हो गए। यहां से रवि दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए थाने आ गया। वो थाने के बाहर ही खड़ा था कि पीछे से आये मोंटी और अजय ने बेखौफ होकर फायरिंग शुरू कर दी। एक के बाद एक पांच गोलियां चलाईं। फायरिंग में कई गोलियां लगने से रवि की मौत हो गई। इस पूरे घटनाक्रम में थाने की पुलिस तमाशबीन की भूमिका में दिखी।
परिवार व गांव में फैला आक्रोश, एसओ नाइट अफसर व बीट दरोगा सस्पेंड
जवान बेटे की मौत से परिवार के साथ पूरे गांव में आक्रोश पनप उठा। पोस्टमार्टम के बाद शव लेकर सभी लोग थाने के सामने आ गए और यहां प्रदर्शन शुरू कर दिया। परिजनों का कहना था कि जैसे थाने के सामने गोली मारकर उनके बेटे की हत्या की गई वैसे ही पुलिस हमलावरों का एनकाउंटर करे। देर तक चला प्रदर्शन अफसरों के आश्वासन पर शांत हुआ। स्थानीय विधायक अमर पाल शर्मा भी मौके पर पहुंचे। पुलिस कमिश्नर ने मुरादनगर थाने के एसओ शैलेन्द्र सिंह तोमर, नाइट ड्यूटी आफिसर सूबे सिंह व बीट के दरोगा को सस्पेंड कर दिया है। पुलिस ने मृतक रवि के पिता रविन्द्र सिंह की ओर से नामजद केस दर्ज किया है। हमलावरों की तलाश के लिए टीमें गठित कर दी गईं हैं।