
प्रमोद पासी
उन्नाव, 10 अक्टूबर 2025:
यूपी के उन्नाव जिले में शुक्लागंज गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार को पोनी कट के पास ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से एक युवक की मौके पर मौत हो गई। हादसे के बाद ग्रामीणों व परिवार ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क पर जाम लगाकर हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस ने किसी तरह हालात संभालकर परिजनों को शांत कराया।
मृतक की पहचान राजू पुत्र स्व. बुद्धिलाल निवासी अमिया मुंशीगंज, थाना हसनगंज उन्नाव के रूप में हुई है। बताया गया कि राजू अपनी बहन से मिलने शुक्लागंज आया हुआ था। लौटते समय ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से वह उसके नीचे दब गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। ट्रॉली में ईंटे लदी हुईं थीं। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के ग्रामीण बड़ी संख्या में मौके पर एकत्र हो गए। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने लगी।
इसी दौरान परिजन मौके पर पहुंच गए और उन्होंने शव को ले जाने से रोक दिया। परिजन ट्रैक्टर-ट्रॉली के मालिक को बुलाने और मुआवजे की मांग पर अड़ गए। नाराज लोग सड़क जाम कर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। सूचना पर चार थानों की पुलिस फोर्स, सीओ सदर और सीओ सफीपुर घटनास्थल पर पहुंचे। अधिकारियों ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया और स्थिति पर काबू पाया। दुर्घटना के बाद से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।