Lucknow CityNational

आधार अपडेट कराना हुआ महंगा : मोबाइल नंबर लिंक कराने का भी बढ़ा शुल्क, जानें रेट

आधार अपडेट कराना हुआ महंगा : मोबाइल नंबर लिंक कराने का भी बढ़ा शुल्क, जानें रेट

लखनऊ, 7 अक्टूबर 2025:

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने आधार कार्ड से जुड़ी सेवाओं के शुल्क में वृद्धि की है। अब आधार में मोबाइल नंबर लिंक कराने या बदलवाने के लिए 75 रुपये का शुल्क देना होगा। पहले यह शुल्क 50 रुपये था।

इसी तरह, नाम, पता और बायोमेट्रिक्स जैसे अन्य विवरणों में बदलाव के लिए शुल्क 100 रुपये से बढ़ाकर 125 रुपये कर दिया गया है। हालांकि, बच्चों के लिए बायोमेट्रिक अपडेट की सुविधा पहले की तरह निशुल्क रहेगी।

डाक विभाग के एक अधिकारी के मुताबिक शुल्क में समय-समय पर संशोधन किया जाता रहा है। शुरुआती दौर में मोबाइल नंबर लिंक कराने पर 40 रुपये लगते थे, जिसे बाद में 50 रुपये किया गया था। अब इसे बढ़ाकर 75 रुपये कर दिया गया है।

आधार अपडेट की सुविधा फिलहाल डाकघरों में उपलब्ध है। डोर-टू-डोर सेवा के माध्यम से भी मोबाइल नंबर अपडेट कराया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button