Lucknow CityNational

लखनऊ में AAP नेता हाउस अरेस्ट, बैरिकेड पार नहीं कर सके कार्यकर्ता, पुलिस ने क्यों लिया एक्शन…

लखनऊ में AAP नेता हाउस अरेस्ट, बैरिकेड पार नहीं कर सके कार्यकर्ता, पुलिस ने क्यों लिया एक्शन...

लखनऊ, 7 अक्टूबर 2025:

यूपी के बरेली में पिछले दिनों हुए बवाल के पीड़ितों से मिलने जा रहे आम आदमी पार्टी (AAP) के नेताओं को मंगलवार को लखनऊ में पुलिस ने हाउस अरेस्ट कर लिया। गोमती नगर स्थित पार्टी कार्यालय के बाहर सुबह से ही भारी पुलिस बल तैनात था। बैरिकेडिंग लगाकर कार्यकर्ताओं को रोक दिया गया, जिससे मौके पर तनावपूर्ण माहौल बन गया।

पुलिस ने बरेली जाने से पहले ही पार्टी नेताओं को रोक लिया। इस दौरान आप नेताओं और पुलिस के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई। हाउस अरेस्ट किए गए नेताओं में रुहेलखंड प्रांत प्रभारी नदीम अशरफ जायसी, अयोध्या प्रांत प्रभारी कैप्टन सरबजीत सिंह मक्कड़ और बौद्ध प्रांत अध्यक्ष इमरान लतीफ शामिल हैं।

AAP नेताओं का 16 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल बरेली जाकर घटनास्थल का जायजा लेने और पीड़ितों से मुलाकात कर पार्टी नेतृत्व को रिपोर्ट सौंपने वाला था। पार्टी नेताओं ने इसे लोकतंत्र पर सीधा हमला बताया।

उन्होंने कहा कि पुलिस ने गैरकानूनी तरीके से संविधान को ताक पर रखकर हमारे नेताओं को रोका है। हम सिर्फ सच्चाई जानना और पीड़ितों की आवाज पार्टी आलाकमान तक पहुंचाना चाहते थे। पुलिस प्रशासन की ओर से फिलहाल इस कार्रवाई पर कोई औपचारिक बयान जारी नहीं किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button