
भोपाल, 2 मार्च 2025
भोपाल में एक पट्टे के मकान में चल रहे आम आदमी पार्टी के कार्यालय को मकान मालिक ने कथित तौर पर तीन महीने से किराया न चुकाने के कारण बंद कर दिया है।
आप के संयुक्त सचिव रमाकांत पटेल ने फोन पर पीटीआई-भाषा से कहा, “यह सब तब होता है जब हम ईमानदारी से काम करते हैं। चीजें सुधर जाएंगी। हम ईमानदार हैं। अभी हमारी पार्टी के पास फंड नहीं है। इसलिए हम यह नहीं कर सके।” उन्होंने कहा कि वे स्थानीय कोष से पार्टी का काम चलाते हैं और उनके कार्यकर्ताओं की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है।
पूर्व सांसद और आप प्रवक्ता ने कहा, “मुझे कार्यालय के किराए की राशि और उसका भुगतान न किए जाने के समय के बारे में जानकारी नहीं है।” प्रदेश भाजपा प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने एक्स पर लिखा, ‘आप के एमपी कार्यालय पर ताला, अगला नंबर कांग्रेस का है।’
हाल ही में दिल्ली विधानसभा चुनावों में भाजपा ने आप को करारी शिकस्त दी है, जिससे अरविंद केजरीवाल की पार्टी को करारा झटका लगा है, जिसका शीर्ष नेतृत्व बिखर गया है या मुश्किल से जीत पाया है। भाजपा ने 70 में से 48 सीटें जीती हैं, जबकि आप सिर्फ 22 सीटों पर सिमट गई है।






