केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज ने इंडी अलायंस को बताया स्वार्थी लोगों का गठबंधन, बुधनी चुनाव पर दिया बड़ा बयान

ankit vishwakarma
ankit vishwakarma
Shivraj singh chouhan

भोपाल, 21 अक्टूबर, 2024

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का बुधनी और विजयपुर उपचुनाव पर बड़ा बयान सामने आया है। शिवराज सिंह (Shivraj Singh Chauhan) ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और हमारे कार्यकर्ता तैयार हैं, रमाकांत भार्गव जी ने सलकनपुर मंदिर में माँ विजयासन देवी का आशीर्वाद लिया है और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर हमने पूरी रणनीति बनाई है। भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह से तैयार है और जनता भाजपा के साथ है। हम भारी बहुमत से बुधनी का उप-चुनाव भी जीतेंगे और केवल बुधनी ही नहीं विजयपुर भी जीतेंगे। हमारे योग्य प्रत्याशी रामनिवास रावत भारी मतों से चुनाव जीतेंगे। डबल इंजन की सरकार के काम का जनता में असर है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी में विश्वास है और यहां डॉक्टर मोहन यादव जी भी बहुत अच्छा काम कर रहे हैं, हम दोनों सीटें जीतेंगे।

इंडी गठबंधन में सीटों का बंटवारा न होने पर शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने कहा कि गठबंधन कहीं की ईंट कहीं का रोड़ा है, और इसलिए ये स्वाभाविक अलायंस नहीं है, ये तो कुछ स्वार्थी लोगों का गठबंधन है, जो समान स्वार्थों के आधार पर इकठ्ठा होते हैं, इनके बीच कोई सैंद्धांतिक सहमति नहीं है, केवल एक ही रट है, मोदी जी का विरोध और बीजेपी का विरोध। मोदी जी के विरोध में अंधे लोग देश की प्रगति और विकास को भी बाधित करते हैं, जनकल्याण के कामों पर भी उंगली उठाते हैं, शहीदों की शहादत पर भी सवाल उठाते हैं, ये लोग देश के विकास और जनता के कल्याण के लिए नहीं है, लेकिन अंर्तविरोध से जूझ रहे लोग कहां स्वभाविक रूप से इकठ्ठे हो सकते हैं।

भारतीय जनता पार्टी और मोदी जी के नेतृत्व में एनडीए सुविचारित गठबंधन है, वैभवशाली, गौरवशाली भारत के निर्माण के लिए काम कर रहा है, इसलिए झारखंड में हमारे सहयोगियों के साथ हमने सीट शेयरिंग का काम भी पूरा कर लिया। हम आसजू, जदयू, एलजेपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं। तो जिन लोगों में न तो वैचारिक समानता है और न जनता का हित है, वो तो लड़ते ही रहेंगे।

जम्मू में आतंकी घटना पर भी शिवराज सिंह (Shivraj Singh Chauhan) ने बयान दिया और कहा कि जम्मू की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है, ये आतंकियों की कायराना हरकत है, और भारत ऐसे आतंकवादियों को जवाब देगा। ऐसे आतंकवादी किसी भी कीमत पर छोड़े नहीं जाएंगे, कठोरतम कार्रवाई होगी।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *