StateUttar Pradesh

चोरी का आरोप, अपमान से आहत युवक ने दी जान, फास्ट फूड व्यापारी पर केस

आदित्य मिश्र

अमेठी, 6 फरवरी 2025:

यूपी के अमेठी जिले में जामो थाना क्षेत्र के कलंदर अचलपुर गांव में रहने वाले युवक जयकरन ने बुधवार की देर शाम फांसी लगाकर जान दे दी। पिता ने उत्तराखंड में फास्ट फूड कारोबारी व उसके साथी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

उत्तराखंड में पड़ोसी युवक के साथ करता था नौकरी

पिता शिवरतन का कहना है कि बेटा जयकरन कई महीने से उत्तराखंड के देहरादून में दीपेश माटा फास्ट फूड कॉर्नर पर काम कर रहा था। उसी दुकान पर उसके का घर के बगल का ही एक लड़का आदित्य भी काम करता था। चार फरवरी को जयकरन देहरादून से ट्रेन पड़कर यहां निहालगढ़ रेलवे स्टेशन पहुंचा। तभी दुकान मालिक दीपेश माटा का साला समीर अजरावत भी पहुंच गया।

बैग की तलाशी ली फिर अपमानित किया

समीर ने 40 हजार रुपए चोरी करने का आरोप लगाकर उसके बैग की तलाशी ली और उसके साथ अभद्रता की। इसी अपमान से आहत होकर उसके बेटे ने फांसी लगाकर जान दे दी। उसका शव गांव के ही बाहर स्थित उमा रमन सिंह के बाग में पेड़ पर लटका मिला। मौके पर पहुंची पुलिस को बाग में बैग मिला शव को उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया। पिता की तहरीर पर जामो पुलिस ने दीपेश माटा फास्ट फूड कॉर्नर पटेल नगर सहारनपुर चौक पेट्रोल पंप के सामने देहरादून उत्तराखंड और समीर अजरावत के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button