नई दिल्ली, 31 मई 2025
देश में लगातार अवैध घुसपैठियों पर कार्यवाही के तहत दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को शहर के भारत नगर इलाके में अवैध रूप से रह रहे 30 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। मामले में पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों के बारे में सूचना मिली थी कि ये लोग सिग्नलों पर भीख मांगने सहित संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त हैं, जिसपर कार्यवाही करते हुए एक विशेष टीम ने पूरे मई माह में निगरानी अभियान चलाया और अचानक छापे मारे।
पुलिस उपायुक्त (उत्तर-पश्चिम) भीष्म सिंह ने बताया, “टीमों ने विभिन्न इलाकों से संदिग्धों को पकड़ा। सभी 30 लोग बांग्लादेशी नागरिक पाए गए, जो एजेंटों की मदद से अवैध रूप से भारत में घुसे थे।”अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान 12 महिलाओं, 15 पुरुषों और तीन बच्चों सहित आरोपियों ने बिना वैध दस्तावेजों के भारत में घुसने की बात स्वीकार की। उनमें से कई लोग कई सालों से दिल्ली में रह रहे हैं।यह भी पढ़ें:दिल्ली पुलिस ने 9 अवैध बांग्लादेशी नागरिकों के परिवार को पकड़ाउन्होंने कहा कि वे छोटे-मोटे काम करके और यातायात चौराहों पर भीख मांगकर स्थानीय आबादी में घुलने-मिलने का प्रयास कर रहे हैं।अधिकारियों ने प्रतिबंधित IMO एप्लीकेशन से लैस पांच स्मार्टफोन बरामद किए, जिसका इस्तेमाल आरोपी कथित तौर पर बांग्लादेश में अपने रिश्तेदारों से संपर्क में रहने के लिए कर रहे थे। उन्होंने बताया कि सीमा पार गुप्त संचार के लिए इसके इस्तेमाल के कारण कथित तौर पर इस ऐप पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
इसके अतिरिक्त, पुलिस ने उनके पास से दस बांग्लादेशी राष्ट्रीय पहचान पत्र भी बरामद किये।डीसीपी सिंह ने कहा, “गिरफ्तार किए गए लोगों में कई परिवार शामिल हैं, जिनमें से कुछ के साथ नाबालिग बच्चे भी हैं। उन्हें दिल्ली में हिरासत और प्रतिबंध केंद्रों में रखा गया है।”उन्होंने कहा कि विदेशी अधिनियम के तहत कानूनी कार्यवाही की जा रही है तथा देश में अवैध प्रवेश को सुगम बनाने वाले एजेंटों के नेटवर्क का पता लगाने के लिए आगे की जांच जारी है।