NIA ने लॉरेंस बिश्नोई पर कसा शिकंजा, भाई अनमोल पर 10 लाख रुपए का इनाम घोषित

ankit vishwakarma
ankit vishwakarma
NIA tightens its grip on Lawrence Bishnoi,

नई दिल्ली, 25 अक्टूबर, 2024

नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने एक्शन लेते हुए कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गैंग पर शिकंजा कसने की कोशिश की है. जांच एजेंसी ने लॉरेंस के भाई और गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई पर 10 लाख रुपए का इनाम घोषित किया है. वह कई मामलों में वांछित है. अनमोल के बारे में कहा जाता है कि वह कनाडा और अमेरिका में बैठ कर बिश्नोई लॉरेंस गैंग चला रहा है.अनमोल बिश्नोई जांच एजेंसी की मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल है. ऐसा दावा किया जाता है कि वह अमेरिका और कनाडा में बैठ कर बिश्नोई लॉरेंस गैंग चला रहा है. हाल ही में मुंबई में दिग्गज नेता और सलमान खान के बेहद करीबी बाबा सिद्दिकी की हत्या मामले में भी अनमोल बिश्नोई का नाम सामने आया था. बताया जाता है कि वह लगातार शूटर्स के संपर्क में था. मुंबई पुलिस ने अनमोल के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर (LOC) भी जारी कर रखा है.

अनमोल उर्फ ​​भानु बिश्नोई गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई है. अनमोल पंजाबी गायक से नेता बने सिद्धू मूसेवाला की हत्या मामले में भी आरोपी है. पिछले साल जांच एजेंसी ने उसके खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी. अनमोल बिश्नोई का नाम सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में भी आया था.उसके बारे में दावा किया जाता है कि वह भी शातिर बदमाश है और वह लगातार अपनी लोकेशन बदलता रहता है. उसके खिलाफ करीब 18 मामले दर्ज हैं. वह राजस्थान की जोधपुर में कुछ समय के लिए बंद भी रहा है. अनमोल को करीब 3 साल पहले 7 अक्टूबर 2021 को जमानत पर रिहा किया गया था.

सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस के बाद इस साल 14 अप्रैल को मुंबई में फिल्म स्टार सलमान खान के घर के बाहर हुई फायरिंग मामले में भी अनमोल बिश्नोई का नाम सामने आया था. अनमोल ने सलमान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर हुई फायरिंग की खुद ही जिम्मेदारी ली थी.फायरिंग को लेकर अनमोल बिश्नोई ने सोशल मीडिया के जरिए जिम्मेदारी ली. साथ ही उसने सलमान के नाम एक लंबा मैसेज भी लिखा. जिसमें उसने कहा कि उन्हें आखिरी चेतावनी दी जा रही है.

इसके अलावा अनमोल पंजाबी गायक और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में भी मुख्य आरोपी है. पिछले साल एनआईए ने उसके खिलाफ चार्जशीट दायर की थी. हालांकि इस दौरान वह फर्जी पासपोर्ट के सहारे में देश छोड़कर भागने में कामयाब रहा. वह अपनी लोकेशन बदलने में माहिर है. हालांकि पिछले साल उसे केन्या में स्पॉट किया गया था.

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *