नई दिल्ली,4 जनवरी 2025
सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार को आदेश दिया है कि मुख्तार अंसारी की मौत से संबंधित मेडिकल और मजिस्ट्रेट जांच रिपोर्ट उनके बेटे उमर अंसारी को सौंपी जाए। 28 मार्च 2024 को बांदा जेल में हार्ट अटैक से मुख्तार की मौत हुई थी। परिवार ने मौत से पहले उनकी सुरक्षा को लेकर चिंता जताई थी और उमर ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर मुख्तार को यूपी से बाहर किसी अन्य जेल में स्थानांतरित करने की मांग की थी।
पोस्टमॉर्टम और जांच रिपोर्ट में उनकी मौत का कारण हार्ट अटैक बताया गया, और शरीर में जहर मिलने की संभावना को खारिज कर दिया गया। हालांकि, परिवार और सपा-बसपा ने प्रशासन पर सवाल उठाते हुए न्यायिक जांच की मांग की है। प्रशासन ने अब तक की जांच में मौत को स्वाभाविक करार दिया है।