बांदा,4 जनवरी 2024
बांदा जिले के बिसंडा थाना क्षेत्र में 3 साल से मायके में रह रही पत्नी को ले जाने के विवाद में दामाद शैलेंद्र कोटार्य ने ससुर सिधुवा कोटार्य की बेरहमी से पिटाई कर दी, जिससे उनकी मौत हो गई। घटना रविवार रात की है, जब शैलेंद्र शराब के नशे में ससुराल पहुंचा और विवाद बढ़ने पर सिधुवा पर हमला कर दिया। बीच-बचाव करने आई साली को भी उसने थप्पड़ मारे। गंभीर हालत में सिधुवा को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।
सिधुवा की पत्नी विनीता की शिकायत पर शैलेंद्र के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि शैलेंद्र और संगम के बीच शादी के बाद से विवाद चल रहा था, और हाल ही में कचहरी में समझौता हुआ था। ससुराल आए शैलेंद्र ने पत्नी को तुरंत साथ ले जाने की जिद की, जिससे झगड़ा हिंसक हो गया। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।