अनमोल शर्मा
मेरठ, 21 दिसंबर 2024:
यूपी के मेरठ में पहली बार मेरठ महोत्सव का शनिवार को आगाज हो गया। भामाशाह पार्क में महोत्सव के उद्घाटन के मौके पर पहुंचे भाजपा सांसद एवं अभिनेता अरुण गोविल ने विपक्ष पर निशाना साधा।
स्टार नाइट की रौनक बढ़ाएंगे नामी कलाकार
ये महोत्सव 25 दिसंबर तक चलेगा। इस दौरान स्कूली बच्चों के साथ नामी कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। प्रदेश के 75 जिलों के ओडीओपी स्टॉल लगेंगे। महोत्सव में सुबह से शाम तक कार्यक्रम पेश किए जाएंगे। शाम 6 बजे के बाद स्टार नाइट सजेगी। महोत्सव में हेमा मालिनी, हर्षदीप कौर, नीति मोहन और समापन पर शंकर महादेवन की प्रस्तुति होगी।
सांसद अरुण गोविल ने सदन में हंगामे को बताया दुर्भाग्यपूर्ण
मेरठ के सांसद अरुण गोविल ने संसद में हुए हंगामे को देश के लिए नुकसानदायक करार दिया है। उन्होंने विपक्ष की राजनीति को ‘डिस्ट्रक्टिव पॉलिटिक्स’ बताते हुए कहा कि ऐसी गतिविधियों से देश का भला नहीं होता। उन्होंने कहा कि सदन में जो हुआ, वह गलत था। राहुल गांधी उस दिन काफी तैश में नजर आए। हम लोग प्रदर्शन कर रहे थे। जब राहुल गांधी हमारे बीच से गुजर रहे थे तब कुछ शारीरिक प्रतिरोध भी हुआ। इसी दौरान जोर का धक्का लगने से दो सांसद मेरे पैरों पर गिर गए। डॉ. अंबेडकर पर टिप्पणी को लेकर हो रही राजनीति को गलत बताते हुए सांसद गोविल ने कहा कि डॉ. अंबेडकर ने देश के लिए जो योगदान दिया है, वह अद्भुत है। उनका सम्मान हर नागरिक का कर्तव्य है।