प्रयागराज,2 जनवरी 2025
महाकुंभ 2025 में इस बार फ्लोटिंग हाउस (तैरते घर) आकर्षण का केंद्र बनेंगे। गंगा और यमुना नदी पर तैरते इन घरों को वाराणसी की एक कंपनी ने पीपीपी मॉडल पर तैयार किया है। ये हाउस 40 से 100 लोगों की क्षमता वाले होंगे और इनमें नहाने, ब्रेकफास्ट, एसी रूम और आरामदायक सुविधाएं उपलब्ध होंगी। श्रद्धालु इन फ्लोटिंग हाउस में नदी के सुंदर नजारे का आनंद ले सकेंगे। इन्हें सरस्वती, अरैल और किला घाट पर खड़ा किया जाएगा, और प्रति व्यक्ति किराया 1200 रुपये रखा गया है।
महाकुंभ में साधु-संतों के ठहरने के लिए भव्य शिविर बनाए जा रहे हैं, जिनका लुक किले और महलों जैसा है। सेक्टर 18 में वीआईपी शिविर सहित अन्नपूर्णा मार्ग पर प्रभु प्रेमी सेवा संघ द्वारा 56 बीघा जमीन पर विशाल शिविर तैयार किया गया है। दो करोड़ से अधिक लागत से बनाए जा रहे इन शिविरों में सैनिकों और पूर्व सैनिकों के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। महाकुंभ मेले की शुरुआत 13 जनवरी से होगी, और इसकी तैयारियों में प्रशासन जोर-शोर से जुटा हुआ है।