गोरखपुर : 27 को पीएम मोदी 40 लाख परिवारों को देंगे घरौनी, मिलेगा जमीन का हक

thehohalla
thehohalla

हरेंद्र दुबे

गोरखपुर, 21 दिसंबर 2024:

यूपी के गोरखपुर में शनिवार को आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि 27 दिसंबर को प्रदेश के 40 लाख लोगों को पीएम नरेंद्र मोदी के हाथों घरौनी मिलेगी। पीएम स्वामित्व योजना के तहत लोगों को गांव में मकान वाली जमीन का मालिकाना अधिकार मिल जाएगा। उन्होंने कहा 60 लाख परिवारों को पहले ही घरौनी दी जा चुकी हैं।

सीएम योगी ने महिलाओं को दिए ई-ऑटो और ई-रिक्शा

सीएम योगी शनिवार को राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने महिलाओं को ई-ऑटो और ई-रिक्शा वितरित किए। उन्हें हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की प्रेरणा और मार्गदर्शन में देश में महिला सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन का नया दौर प्रारंभ हुआ है। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ और नारी वंदन अभिनंदन का कार्यक्रम महिला सशक्तिकरण के लिए पूरे देश में मोदी जी के नेतृत्व में चलाया जा रहा है। इसके सीएम योगी ने हर घर में शौचालय बनाने, रसोई गैस का सिलेंडर पहुंचाने, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मातृ वंदना आदि योजनाओं के बारे में बताया।

मिलकर काम करने से सशक्त और समर्थ होगा समाज : योगी

सीएम ने कहा कि आज यहां बाबा गोरखनाथ कृपा मिल्क प्रोड्यूसर संस्था की जिस नई इकाई का शुभारंभ किया गया, वह एक नई कमाई की भूमिका रच सकती है। योगी ने कहा कोई समाज तब सशक्त और समर्थ हो सकता है जब मिलकर काम करें। बताया कि गोरखपुर मंडल में स्टार्टअप को जो धनराशि जारी हुई, उसमें 1653 महिला स्वयं सहायता समूह शामिल हैं। 41 लाख 32 हजार रुपये उन्हें उपलब्ध कराए गए। 1146 स्वयं सहायता समूह को कम्युनिटी सपोर्ट फंड के रूप में 3 करोड़ 44 लाख, रिवाल्विंग फंड ₹30000 प्रति समूह उपलब्ध करवाया जा रहा है। 1530 फ्रेम शाखा समूह को 22 करोड़ 95 लख रुपए का सामुदायिक निवेश नीति, यानी एक लाख 50000 रुपए के प्रति समूह के हिसाब से उन्हें धनराशि उपलब्ध कराई जा रही है। वह भी कम ब्याज पर। बैंक की ऋण की उपलब्धता के अनुसार 3270 स्वयं सहायता समूह को 196 करोड रुपए की बैंक क्रेडिट लिंकेज की धनराशि भी जारी हुई है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *