
बलरामपुर, 26 जुलाई 2025:
यूपी के बलरामपुर जनपद में प्रशासन ने अवैध धर्मांतरण गिरोह के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रखते हुए शनिवार को मास्टरमाइंड जमालुद्दीन उर्फ छांगुर के भतीजे सबरोज के अवैध मकान को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया। यह मकान छांगुर की कोठी से महज एक किलोमीटर दूर रेहरा माफी गांव में स्थित था।
सबरोज को यूपी एटीएस (एंटी टेररिज्म स्क्वाड) ने 19 जुलाई को गिरफ्तार किया था। इससे पहले जमालुद्दीन की गिरफ्तारी के बाद उसकी कोठी पर भी प्रशासन का बुलडोजर चल चुका है।

प्रशासन की रिपोर्ट के अनुसार बलरामपुर की उतरौला तहसील की टीम दो बुलडोजर लेकर शनिवार सुबह ग्राम रेहरा माफी पहुंची और मकान के अवैध हिस्से को आधे घंटे में गिरा दिया गया। बताया गया कि यह मकान नवीन परती की जमीन पर अवैध कब्जा करके बनाया गया था, जिसमें एक किचन, एक कमरा और एक बरामदा शामिल था।
प्रशासन ने स्पष्ट किया कि सबरोज को तीन बार नोटिस दिया गया लेकिन उसने किसी का भी अनुपालन नहीं किया। आखिरी नोटिस 18 जुलाई को जारी किया गया था। नोटिसों की अनदेखी और जमीन पर अवैध कब्जे को देखते हुए यह कार्रवाई की गई। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल मुस्तैद था।






