Uttar Pradesh

अलर्ट मोड में प्रशासन…… लखनऊ में बारिश से पहले ड्रेनेज प्लान को लेकर कमिश्नर का एक्शन!

लखनऊ,22 मई 2025:

आगामी बारिश के मद्देनज़र शहर को जलभराव की समस्या से निजात दिलाने हेतु मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने गुरुवार को नगर क्षेत्र का व्यापक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्रमुख नालों की सफाई और ड्रेनेज व्यवस्था की स्थिति का जायज़ा लिया।

डॉ. जैकब ने गोल्फ सिटी पुलिया, दयाल पैराडाइस चौराहा, जनेश्वर मिश्र पार्क, वजीरगंज नाला, अब्दुल अज़ीज़ रोड, अहमद हसन कोठी सहित अन्य स्थलों पर जल निकासी व्यवस्था का अवलोकन किया। उन्होंने नगर निगम को निर्देशित किया कि वर्षा से पूर्व नालों की सफाई युद्धस्तर पर कराई जाए, साथ ही मैनपावर और मशीनरी की संख्या बढ़ाई जाए।

मंडलायुक्त ने ड्रेनेज क्षमता का वैज्ञानिक आकलन कर योजना अनुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने जलभराव की रोकथाम के लिए 24×7 निगरानी दल बनाने, अतिरिक्त पंप लगाने और नालों में लोहे की ग्रिल लगाकर कचरा नियंत्रण की व्यवस्था सुनिश्चित करने पर बल दिया।

नगर आयुक्त गौरव कुमार ने जानकारी दी कि सफाई कार्य प्राथमिकता के आधार पर तेजी से किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारियों की उपस्थिति रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button