Uttrakhand

उत्तराखंड में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल : आईएएस, पीसीएस व सचिवालय सेवा के 11 अफसरों के तबादले

देहरादून, 3 अगस्त 2025:

उत्तराखंड सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 11 वरिष्ठ अधिकारियों के तबादले किए हैं। इस फेरबदल में आईएएस, पीसीएस और सचिवालय सेवा से जुड़े अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। यह फेरबदल राज्य प्रशासन में दक्षता और पारदर्शिता लाने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।

इन अधिकारियों को दी गई नई जिम्मेदारी

-अहमद इकबाल को अपर सचिव आवास विभाग के साथ-साथ मुख्य कार्यपालक अधिकारी, भागीरथी नदी घाटी विकास प्राधिकरण देहरादून नियुक्त किया गया है।
-रंजना राजगुरु को अपर सचिव बाल विकास के पद से हटाया गया है।
-अनुराधा पाल को अपर सचिव आबकारी विभाग की जिम्मेदारी दी गई है।
-नरेंद्र सिंह भंडारी को अपर सचिव, कौशल विकास एवं सेवायोजन विभाग बनाया गया है।
-वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी बीएल राणा को निदेशक आईसीडीएस और निदेशक महिला कल्याण नियुक्त किया गया है।
-नरेंद्र भंडारी को कुल सचिव, उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय, हर्रावाला बनाया गया है।
-सचिवालय सेवा के अधिकारी लक्ष्मण सिंह को बाल विकास एवं महिला कल्याण विभाग का अपर सचिव बनाया गया है।
-कर्मेंद्र सिंह को संस्कृत शिक्षा विभाग में अपर सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
-संतोष बडोनी को अपर सचिव, शहरी विकास विभाग बनाया गया है।
-लाल सिंह नगरकोटी को अपर सचिव, कार्यक्रम क्रियान्वयन एवं जनगणना विभाग की जिम्मेदारी दी गई है।
-महावीर सिंह को सचिव, सेवा का अधिकार आयोग, देहरादून के पद पर नियुक्त किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button