Uttar Pradesh

वाराणसी में प्रशासनिक फेरबदल : दूसरी बार वर्तमान डीएम को बनाया गया कमिश्नर

अंशुल मौर्य

वाराणसी, 22 अप्रैल 2025:

यूपी की ब्यूरोक्रेसी में सोमवार देर रात किए गए बड़े फेरबदल में वाराणसी के डीएम और कमिश्नर बदल दिए गए। वाराणसी के डीएम एस. राजलिंगम को यहां के कमिश्नर की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है। यह दूसरा मौका है, जब काशी के वर्तमान डीएम को कमिश्नर बनाया गया। अभी तक कमिश्नर रहे कौशल राज शर्मा को सीएम योगी का सचिव नियुक्त किया गया है। नए डीएम के रूप में सत्येंद्र कुमार को कमान सौंपी गई है।

एस. राजलिंगम : डीएम के बाद कमिश्नर की जिम्मेदारी

वर्ष 2009 बैच के आईएएस अधिकारी एस. राजलिंगम ने औरेया से अपने प्रशासनिक करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद सुल्तानपुर, अयोध्या, सोनभद्र और कुशीनगर जैसे जिलों में डीएम के रूप में अपनी प्रशासनिक क्षमता का प्रदर्शन किया। प्रदेश शासन में विभिन्न पदों पर रहते हुए उन्होंने नीतिगत कार्यों में भी अहम योगदान दिया। वाराणसी में डीएम के तौर पर उनके कार्यकाल को जनसेवा और अच्छी छवि के लिए सराहा गया। अब कमिश्नर के रूप में काशी के समग्र विकास को गति देने की अपेक्षा की जा रही है।

कौशल राज शर्मा : काशी से मुख्यमंत्री कार्यालय तक का सफर

वर्ष 2019 से वाराणसी में कार्यरत कौशल राज शर्मा को अब सीएम योगी का सचिव नियुक्त किया गया है। वे नवंबर 2019 में डीएम बने और 2022 में प्रमोशन पाकर कमिश्नर बने। उनका प्रयागराज तबादला चर्चा में रहा था, जिसे पीएमओ के हस्तक्षेप के बाद रद्द कर दिया गया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विश्वासपात्र अधिकारियों में गिने जाने वाले कौशल राज का कार्यकाल काशी में उल्लेखनीय और प्रभावशाली रहा।

सत्येंद्र कुमार पर काशी में बदलाव की जिम्मेदारी

वर्ष 2013 बैच के आईएएस अधिकारी सत्येंद्र कुमार अब वाराणसी के नए जिलाधिकारी होंगे। मधुबनी, बिहार के निवासी सत्येंद्र कुमार इससे पहले मुख्यमंत्री के विशेष सचिव पद पर कार्यरत थे। उनकी नियुक्ति से वाराणसी के प्रशासन में नई ऊर्जा और दृष्टिकोण आने की उम्मीद की जा रही है। प्रशासनिक अनुभव के चलते वे काशी में बदलाव की नई इबारत लिख सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button