TravelUttar Pradesh

आधी रात के बाद मौत बनकर दौड़ा टैंकर, गुमटी में ठोकर मार मार्केट में घुसा, चालक ने दम तोड़ा

आदित्य मिश्र

अमेठी, 24 मई 2025:

यूपी के अमेठी जिले में तिलोई इन्हौना रोड पर मोहनगंज थाना क्षेत्र में रात लगभग दो बजे के वक्त एक तेज रफ्तार टैंकर बेकाबू हो गया। एक चार पहिया वाहन व गुमटी में ठोकर मारने के बाद एक अन्य टैंकर से टकराया फिर एक मार्केट में घुस गया। मार्केट व टैंकर का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस ने केबिन में फंसे ड्राइवर के शव को काफी मशक्कत के बाहर निकाला। रात के समय सन्नाटा होने से एक बड़ी अनहोनी टल गई।

तिलोई इन्हौना रोड पर रात दो बजे हुआ हादसा
सन्नाटा होने से टली अनहोनी

ये हादसा तिलोई इन्हौना मार्ग पर नारायण गंज चौराहे के पास हुआ। रात लगभग दो बजे के समय भारी लोड की क्षमता वाला एक टैंकर रास्ते से गुजरते समय बेकाबू हो गया। पहले टैंकर ने एक गुमटी में ठोकर मारी। आसपास जग रहे लोगों ने उसका पीछा करना शुरू कर दिया। ये देख टैंकर ड्राइवर ने भी स्पीड बढा दी लेकिन वो सामने से आ रहे एक अन्य टैंकर से भिड़ गया।

दूसरे टैंकर में ठोकर मारने के बाद रोड से उतर गया भाग रहा टैंकर, जायस का रहने वाला है ड्राइवर

इसी के बाद भाग रहे टैंकर ड्राइवर का संतुलन खोया और रोड से उतरकर एक मार्केट में घुस गया। इस भिड़ंत में टैंकर का केबिन पूरी तरह उड़ गया। वहीं मार्केट का छज्जा व पिलर का बड़ा हिस्सा जमीन पर आ गिरा। सूचना पाकर मौके पर आई पुलिस ने जायजा लिया तो टैंकर का ड्राइवर क्षतिग्रस्त हिस्से में ही फंसा मिला। उसे किसी तरह बाहर निकाला गया। उसकी पहचान जायस थाना क्षेत्र के पूरे अजीम हरबंशगंज गांव निवासी 31 वर्षीय अवधेश कुमार के रूप में की गई है। प्रत्यक्षदर्शी शिवकुमार चौरसिया ने कहा कि करीब दो बजे दुर्घटना हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button