नई दिल्ली, 6 जून 2025:
ऑपरेशन सिन्दूर के बाद पीएम नरेंद्र मोदी का शुक्रवार को पहला जम्मू-कश्मीर दौरा इतिहास रचने जा रहा है। पीएम यहां 46,000 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाएं राष्ट्र को सौपेंगे। पीएम जम्मू कश्मीर के चिनाब और अंजी पुल का उद्घाटन करेंगे। वही श्री माता वैष्णो देवी कटरा से श्रीनगर और वापस जाने वाली दो वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाएंगे।
एक्स पर पीएम ने कहा…सकारात्मक प्रभाव छोड़ेंगी 46 हजार करोड़ की परियोजनाएं, आध्यात्मिक पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
अपनी जम्मू-कश्मीर की यात्रा से पहले पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा है कि “6 जून वास्तव में जम्मू और कश्मीर के मेरे बहनों और भाइयों के लिए एक विशेष दिन है। 46,000 करोड़ रुपये की लागत वाली प्रमुख बुनियादी ढांचे से जुड़ी परियोजनाओं के उद्घाटन से लोगों के जीवन पर बहुत सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। वास्तुकला की एक असाधारण उपलब्धि होने के अलावा, चेनाब रेल पुल जम्मू और श्रीनगर के बीच संपर्क में सुधार करेगा। अंजी ब्रिज चुनौतीपूर्ण इलाके में भारत का पहला केबल-स्टेड रेल पुल है। उधमपुर- श्रीनगर-बारामुल्ला रेल लिंक (USBRL) परियोजना सभी मौसम में संपर्क सुनिश्चित करती है और श्री माता वैष्णो देवी कटरा से श्रीनगर तक वंदे भारत ट्रेनें आध्यात्मिक पर्यटन को बढ़ावा देंगी और आजीविका के नए अवसर पैदा करेंगी।“
कटरा व श्रीनगर के बीच की दूरी कम करेंगी वंदे भारत, सप्ताह में छह दिन चलेंगी दो ट्रेनें
ये ट्रेनें निवासियों, पर्यटकों, तीर्थयात्रियों और अन्य लोगों के लिए एक तेज़, आरामदायक और विश्वसनीय यात्रा विकल्प प्रदान करेंगी। वंदे भारत ट्रेन से कटरा और श्रीनगर के बीच यात्रा करने में सिर्फ़ 3 घंटे लगेंगे, जिससे मौजूदा यात्रा समय में 2-3 घंटे की कमी आएगी। इन नई वंदे भारत एक्सप्रेस में गाड़ी संख्या 26404 श्रीनगर जम्मू तवी वंदे भारत एक्सप्रेस बुधवार को छोड़कर सप्ताह में 6 दिन सुबह 8:00 बजे श्रीनगर स्टेशन से चलेगी और 9:02 पर बनिहाल पहुंचेगी। यह गाड़ी 11:05 पर श्री माता वैष्णो देवी कटरा पहुंचेगी। वहीं गाड़ी संख्या 26402 मंगलवार को छोड़कर प्रतिदिन दोपहर 14:00 बजे श्रीनगर स्टेशन से खुलेगी और 15:10 पर बनिहाल तथा 17:05 पर श्री माता वैष्णो देवी कटरा पहुंचेगी। इन सभी गाड़ियों में एसी चेयर कार और एग्जीक्यूटिव क्लास के कोच लगाए गए हैं। श्रीनगर और श्री वैष्णो देवी कटरा के बीच का सभी शुल्कों सहित किराया चेयर कार श्रेणी में 715 रुपए और एग्जीक्यूटिव क्लास में 1320 रुपए निर्धारित किया गया है।
दुनिया का पहला केबिल स्टेड ब्रिज है ‘अंजी’, सबसे ऊंचाई पर बना ‘चिनाब पुल’
वास्तु कला की बेहतरीन मिसाल चिनाब पुल 359 मीटर की ऊंचाई पर दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे आर्च ब्रिज है। यह 1,315 मीटर लंबा स्टील आर्च ब्रिज है जिसे भूकंप और हवा की हर स्थिति का सामना करने के लिए तैयार किया गया है। इस पुल से जम्मू और श्रीनगर के बीच संपर्क बढ़ेगा। अंजी ब्रिज भारत का पहला केबल-स्टेड रेल ब्रिज है जो इस चुनौतीपूर्ण भूभाग में राष्ट्र की सेवा करेगा। सामरिक दृष्टि से भी इस क्षेत्र के लिहाज से ये पुल बेहद महत्वपूर्ण है
हर मौसम में घाटी को देश से जोड़े रहेगा उधमपुर – श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक
इसके अलावा पीएम जम्मू-कश्मीर के विकास के लिए जिन नई परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे। उनमें उधमपुर- श्रीनगर- बारामूला रेल लिंक (यूएसबीआरएल) परियोजना भी है 272 किलोमीटर लंबी यूएसबीआरएल परियोजना में 36 सुरंगें (119 किलोमीटर तक फैली हुई) और 943 पुल शामिल हैं। इसका निर्माण करीब 43,780 करोड़ रुपए की लागत से किया गया है। यह परियोजना कश्मीर घाटी को देश के बाकी हिस्सों से सभी मौसमों में निर्बाध रेल संपर्क स्थापित करने में मददगार होगी।
महत्वपूर्ण सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण होगा
पीएम मोदी सीमावर्ती क्षेत्रों में अंतिम मील संपर्क को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न सड़क परियोजनाओं की आधारशिला और उद्घाटन करेंगे। पीएम मोदी राष्ट्रीय राजमार्ग-701 पर राफियाबाद से कुपवाड़ा तक सड़क चौड़ीकरण परियोजना और एनएच-444 पर शोपियां बाईपास सड़क के निर्माण की आधारशिला रखेंगे, जिसकी लागत 1,952 करोड़ रुपये से अधिक है। वह श्रीनगर में राष्ट्रीय राजमार्ग-1 पर संग्राम जंक्शन और राष्ट्रीय राजमार्ग-44 पर बेमिना जंक्शन पर दो फ्लाईओवर परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे। इन परियोजनाओं से यात्रियों के लिए यातायात प्रवाह में सुधार होगा।
रियासी जिले को मिलेगा पहला मेडिकल कॉलेज
प्रधानमंत्री मोदी कटरा में 350 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाले श्री माता वैष्णो देवी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एक्सीलेंस की आधारशिला भी रखेंगे। यह रियासी जिले का पहला मेडिकल कॉलेज होगा, जो क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवा के बुनियादी ढांचे में महत्वपूर्ण योगदान देगा।
पीएम के कार्यक्रम को लेकर जम्मू कश्मीर में हाई सिक्योरिटी अलर्ट
प्रधानमंत्री मोदी के दौरे से पहले जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। प्रधानमंत्री के दौरे के मद्देनजर पूरे जम्मू-कश्मीर में हाई सिक्योरिटी अलर्ट जारी कर दिया गया है और वरिष्ठ पुलिस, अर्धसैनिक बल ,सेना और खुफिया एजेंसी निगरानी कर रहे हैं। आयोजन स्थलों के आसपास भारी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। सुरक्षा के लिहाज से कड़ी निगरानी के लिए ड्रोन समेत नवीनतम गैजेट तैनात किए गए हैं। इलाके में संदिग्ध व्यक्तियों के घरों पर छापेमारी कर पहले ही सुरक्षा सुनिश्चित कर ली गई है। पीएम मोदी की जनसभा स्थल कटरा स्टेडियम की ओर जाने वाली कई सड़कें शुक्रवार को बंद कर यातायात व्यवस्था में परिवर्तन किया गया है।