Lucknow City

रोमांचक युद्ध के बाद रावण वध पर झूमी भीड़, गोसाईगंज में गूंजे “जय श्रीराम” के नारे

अग्निबाण लगते ही रावण धू-धू कर जला, विजय पताका फहराई

राम दशरथ यादव

लखनऊ, 8 अक्टूबर 2025:

यूपी की राजधानी लखनऊ के गोसाईगंज में मंगलवार देर शाम दशहरा मेला धूमधाम से मनाया गया। शिशु मंदिर इंटर कॉलेज के मैदान में आयोजित रामलीला में राम-रावण युद्ध का भव्य मंचन हुआ, जिसने हजारों दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

जैसे ही युद्धभूमि में प्रभु श्रीराम और रावण आमने-सामने आए, जय श्रीराम के नारों से पूरा मैदान गूंज उठा। बाणों की बारिश के बीच युद्ध का रोमांच अपने चरम पर पहुंच गया। इसी दौरान जब लक्ष्मण को शक्तिबाण लगा और वे मूर्छित होकर गिर पड़े, तो रामदल में शोक की लहर दौड़ गई। हनुमान द्वारा संजीवनी बूटी लाने के बाद लक्ष्मण के पुनर्जीवित होने पर दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा मैदान गूंजा दिया।

मेघनाद और कुंभकरण के वध के बाद रावण स्वयं रणभूमि में उतरा। दोनों सेनाओं के बीच जोरदार युद्ध हुआ और अंत में जब प्रभु श्रीराम का अग्निबाण रावण को लगा, तो वह धू-धू कर जल उठा। रावण वध के साथ ही मैदान में “जय श्रीराम” के नारे गूंज उठे और विजय पताका फहराई गई।

दशहरा मेला स्थल पर हजारों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालु झूमते हुए प्रभु श्रीराम की जयकार करने लगे। इस अवसर पर भक्तों ने माता चतुर्भुजी देवी के दर्शन भी किए। इस दौरान रामलीला में रावण की भूमिका निभाने वाले राजेश हिन्दू, मान सिंह यादव, राम मूर्ति, प्रेमचंद, कृष्णा गुप्ता, पूर्व पार्षद अरविंद गुप्ता सहित कई लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button