अंशुल मौर्य
वाराणसी, 27 जुलाई 2025:
पवित्र नगरी वाराणसी में स्वच्छता और आस्था को जोड़ने वाली एक अनूठी पहल की शुरुआत हुई है। नगर निगम ने मंदिरों से निकलने वाले माला-पुष्प को कूड़ेदान में जाने से रोकने और उनका सम्मानजनक पुनः उपयोग सुनिश्चित करने के लिए एक गैर-सरकारी संगठन (एनजीओ) के साथ समझौता किया है।
इस पहल की अगुवाई कर रहे नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने इसे स्वच्छता को बढ़ावा देने के साथ-साथ महिला सशक्तीकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया। इस पहल के तहत विभिन्न मंदिरों से एकत्र किए गए फूलों को अगरबत्ती, धूपबत्ती और अन्य पूजन सामग्री में बदला जाएगा।
फिलहाल 70 मंदिरों से फूल एकत्र कर 50 महिलाओं को रोजगार दिया जा रहा है। यह महिलाएं इन फूलों को रिसायकल कर उपयोगी पूजन उत्पाद तैयार करेंगी। एनजीओ की प्रबंधक कोमल सिंह ने बताया कि यह पहल न केवल पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देती है, बल्कि धार्मिक भावनाओं का भी पूरा सम्मान करती है। हस्ताक्षर समारोह के दौरान अपर नगर आयुक्त सविता यादव, जोनल स्वच्छता अधिकारी रवि चंद्र निरंजन और डॉक्यूमेंट मैनेजर प्रीति सिंह भी मौजूद रहे।