मयंक चावला
आगरा,23 जून 2025:
आगरा के सदर थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब एक 9 वर्षीय बच्ची ने पुलिस को बताया कि उसको गोद लेने वाली मां उससे देह व्यापार कराती है और मना करने पर बेरहमी से मारपीट करती है। बच्ची के शरीर पर चोटों के निशान देखकर पुलिसकर्मी भी सिहर उठे।
जानकारी के अनुसार, दत्तक बच्ची किसी तरह अपनी मां और उसके साथियों को एक कमरे में बंद कर बिंदु कटरा पुलिस चौकी पहुंची। बच्ची ने पुलिस को बताया कि उसकी मां गीता, अमित और छुट्टन उसे बुरी तरह पीटते हैं और गलत कामों के लिए दबाव बनाते हैं। यह सुनते ही पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए बच्ची द्वारा बताए गए पते पर दबिश दी और गीता व एक अन्य व्यक्ति मानिकचंद को हिरासत में ले लिया।
एसीपी हेमंत कुमार ने बताया कि मामला बेहद संवेदनशील और मार्मिक है। बच्ची की शिकायत पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि गीता और मानिकचंद ने इस बच्ची को दो महीने पहले गोद लिया था।
घटना के बाद बच्ची का एक डरावना वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वह रोते हुए खुद को बचाने की गुहार लगा रही है और शरीर पर लगे चोटों के निशान दिखा रही है। वीडियो में वह गीता के अलावा अमित और छुट्टन का नाम भी ले रही है। पुलिस ने बच्ची को अपनी सुरक्षा में लेकर मेडिकल परीक्षण कराया है और जांच शुरू कर दी है।