
आगरा, 23 फरवरी 2025:
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगरा में आयोजित यूनिकॉर्न कंपनीज के कॉन्क्लेव में युवाओं को जॉब क्रिएटर बनने पर फोकस करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि पहले यूपी में अवसरों की कमी थी, लेकिन अब प्रतियोगी छात्रों ने नए आइडिया पर काम करके इसे बदल दिया है। सीएम ने उदाहरण देते हुए बताया कि महाकुंभ में टेक्नोलॉजी का उपयोग कर 28 हजार खोए हुए लोगों को उनके परिवारों से मिलाया गया, जो युवाओं की तकनीकी दक्षता को दर्शाता है।
टेक्नो बस सेवा से यूपी के हर गांव को जोड़ने की योजना
सीएम योगी ने यूपी में टेक्नो बस सेवा का जिक्र करते हुए बताया कि इसकी शुरुआत गोरखपुर और अयोध्या से की गई थी। पहले पांच बसों से शुरू होकर अब 40 बसें चलाई जा रही हैं। इस सेवा का विस्तार करते हुए अब इसे हर गांव तक पहुंचाने की योजना है। सरकार प्रति बस 20 लाख रुपए का अनुदान दे रही है, और अगले तीन-चार महीनों में बड़े निवेश की संभावना है। योगी ने बताया कि प्रदेश में 1.50 लाख बसों की आवश्यकता है, जिससे नए स्टार्टअप्स को भी प्रोत्साहन मिलेगा। उन्होंने कहा कि यूपी में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल्स हैं, जो प्रदेश को नई ऊंचाइयों तक ले जाने में मदद करेंगे।
स्टार्टअप्स के जरिए बदल रहा है यूपी, युवाओं की तारीफ
मुख्यमंत्री योगी ने युवाओं की सराहना करते हुए उन्हें ग्रोथ इंजन करार दिया। उन्होंने एक उदाहरण साझा किया, जिसमें एक पांचवीं पास युवक को डेयरी उद्योग में स्थापित करके 1500 करोड़ के टर्नओवर तक पहुंचाया गया, जिससे 42 हजार लोगों को रोजगार मिला है।
महाकुंभ में 62 करोड़ श्रद्धालुओं का आगमन
सीएम योगी ने बताया कि प्रयागराज के महाकुंभ में अब तक 62 करोड़ श्रद्धालु आ चुके हैं, जिसे उन्होंने सदी की दुर्लभतम घटनाओं में से एक बताया।
 
				 
					





