CrimeUttar Pradesh

आगरा : पार्किंग को लेकर ठेकेदार की गुंडई, ऑटो चालकों को लाठी-डंडों से पीटा, तीन आरोपी गिरफ्तार

मयंक चावला

आगरा, 7 जुलाई 2025:

यूपी के आगरा में संजय प्लेस की पार्किंग को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार शाम पार्किंग ठेकेदार और उसके गुर्गों की गुंडई का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें दो ऑटो चालकों को बीच सड़क पर लाठी-डंडों से बेरहमी से पीटा गया। इस हमले में ऑटो चालकों को गंभीर चोटें आईं, जिससे वे लहूलुहान हो गए। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है।

एत्मादपुर निवासी अमित और ट्रांसयमुना कॉलोनी सुमितनगर निवासी नरेश रविवार शाम करीब 5 बजे रामबाग चौराहे पर टूंडला के लिए सवारी बैठा रहे थे। आरोप है कि इसी दौरान पार्किंग ठेकेदार के इशारे पर उसके गुर्गे वहां पहुंचे और गाली-गलौज करते हुए ऑटो हटाने को कहा। ऑटो चालकों ने सवारी बैठाकर चले जाने की बात कही, तो ठेकेदार व गुर्गों ने उन पर लाठी-डंडों और सरियों से हमला कर दिया।

पीड़ितों का कहना है कि हमले में उनके सिर, छाती और चेहरे पर गंभीर चोटें आई हैं। नरेश को एक हमलावर ने तख्त पर पटक कर गला दबाया और घूंसे मारे। जब मौके पर भीड़ जमा होने लगी, तो हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले।

पीड़ित अमित की तहरीर पर एत्माद्दौला पुलिस ने पार्किंग ठेकेदार समेत सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आरोपियों में सौंठ की मंडी हरीपर्वत निवासी लक्की उर्फ तेजवीर परमार, रुनकता निवासी सोनू पंडित, न्यू आगरा कौशलपुर निवासी करण और अनिल, गुलाबनगर निवासी दुष्यंत उर्फ पेड़ा और सतेंद्र पंडित शामिल हैं। इंस्पेक्टर एत्माद्दौला देवेंद्र कुमार दुबे ने बताया कि लक्की उर्फ तेजवीर, करण वाल्मीकि और दुष्यंत उर्फ पेड़ा को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button