मयंक चावला
आगरा, 16 दिसंबर 2024:
यूपी के आगरा में पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में पुलिस टीम ने लूट के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पैर में गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया। उसे पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया है।
यह मुठभेड़ पिढ़ौरा क्षेत्र के बलाईघाट के पास हुई। पुलिस के मुताबिक घेराबंदी के दौरान बाइक सवार बदमाशों ने टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग करते हुए तीन बदमाशों को दबोच लिया। उनकी पहचान नितेश सिंह निवासी केंद्रपुरा, प्रशांत निवासी लालपुरा थाना पिनाहट और एक बाल अपचारी के रूप में हुई। इनमें नितेश पैर में गोली लगने से घायल हुआ है। पकड़े गये बदमाशों से बाइक, तमंचा, कारतूस और 49 हजार रुपये बरामद हुए।
फाइनेंस कर्मी से लूटे थे 56 हजार रुपये
पुलिस के मुताबिक चार दिन पूर्व बाइक सवार चार बदमाशों ने पिढ़ौरा क्षेत्र में फाइनेंस कर्मी से 56 हजार रुपये लूटे थे। इस घटना में एक आरोपी को स्थानीय लोगों की मदद से मौके पर पकड़ लिया गया था। तीन अन्य बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है।