CrimeUttar Pradesh

आगरा: बंद मकान में चल रहा था गंदा खेल, पुलिस ने मारा छापा – 2 लड़कियां समेत 10 गिरफ्तार!

मयंक चावला

आगरा, 6 जून 2025:

यूपी के आगरा के थाना जगदीशपुरा क्षेत्र के गढ़ी भदोरिया में एक बंद मकान के अंदर जो हो रहा था, उसकी किसी को भनक तक नहीं थी… लेकिन जब पुलिस की टीम ने अचानक वहां दबिश दी, तो जो खुलासा हुआ उसने सबको चौंका दिया!

दरअसल, पुलिस को एक मुखबिर से सूचना मिली कि इलाके के एक सुनसान मकान में काफी समय से कुछ संदिग्ध गतिविधियां चल रही हैं। महिला सब-इंस्पेक्टर की अगुवाई में पुलिस ने टीम के साथ मौके पर छापा मारा। जैसे ही दरवाजा टूटा, पुलिस को अंदर चल रहे सट्टे के अड्डे का भंडाफोड़ हुआ – और वहां मौजूद 10 लोग रंगे हाथों पकड़े गए, जिनमें दो युवतियां भी थीं।

मकान से मौके पर ₹80,620 की नकदी, 8 मोबाइल फोन और युवतियों की तलाशी में ₹7,820 अतिरिक्त मिले। पुलिस ने संजय, दीपक, जितेंद्र, विशाल, गोपाल, लक्ष्मण, संतोष, संध्या और सुमन समेत कुल 10 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

पूरे ऑपरेशन के दौरान किसी को भी भागने का मौका नहीं मिला। पुलिस अब इस गिरोह की पूरी कड़ी खंगाल रही है। पुलिस की पूछताछ जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button