
मयंक चावला
आगरा, 3 जून 2025:
यूपी के आगरा कमिश्नरेट पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। अंतरराज्यीय गांजा तस्करी के नेटवर्क का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने लगभग 500 किलो गांजा बरामद किया है, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 3 करोड़ रुपए बताई जा रही है।
डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने बताया कि शहर में चलाए जा रहे सघन चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि थाना सिकंदरा क्षेत्र में एक कैंटर वाहन के जरिए भारी मात्रा में गांजा ले जाया जा रहा है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने हाईवे स्थित हीरालाल की पुलिया के पास कैंटर को रोका और तलाशी लेने पर गांजे की बड़ी खेप बरामद हुई।
मौके से पुलिस ने तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिनकी पहचान मोहम्मद अफसार (निवासी गाजियाबाद), धर्मपाल उर्फ धर्मा (निवासी आगरा) और प्रसनजीत (निवासी पश्चिम बंगाल) के रूप में हुई है। पूछताछ में अफसार ने बताया कि वह उड़ीसा और आंध्र प्रदेश से दिलीप नामक व्यक्ति से 3000 रुपए प्रति किलो की दर से गांजा खरीदता है और उसे दिल्ली-एनसीआर में अंजुम व जाकिर को 10,000 से 15,000 रुपए प्रति किलो की दर से बेचता है। धर्मपाल तस्करी के लिए वाहन और मजदूरों की व्यवस्था करता है।
पुलिस ने गांजे के अलावा सात मोबाइल फोन, चार आधार कार्ड, तीन पैन कार्ड और एक कार भी जब्त की है। फिलहाल पुलिस तस्करी गिरोह के फरार छह अन्य सदस्यों की तलाश में जुट गई है।
आगरा पुलिस की यह कार्रवाई नशे के खिलाफ चल रहे अभियान में एक बड़ी सफलता मानी जा रही है।