Uttar Pradesh

आगरा : चंबल नदी में उफान से पिनाहट क्षेत्र में बाढ़ का कहर, कई गांव जलमग्न, ग्रामीण पलायन को मजबूर

आगरा, 31 जुलाई 2025:

भारी बारिश के चलते चंबल नदी उफान पर है। नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। राजस्थान के कोटा बैराज से तीन लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने के कारण यूपी के आगरा जिले के पिनाहट क्षेत्र में बाढ़ का खतरा गंभीर हो गया है। लगातार बढ़ रहा चंबल नदी का जलस्तर खतरे के निशान से तीन मीटर ऊपर पहुंच गया है।

बाढ़ के चलते रेहा, गौहरा, भटपुरा, रानीपुरा, गुढ़ा, पुरा भगवान, उमरैठा पुरा जैसे गांवों में पानी भर गया है। कई गांवों का मुख्य संपर्क मार्ग जलमग्न हो चुका है। इससे आवागमन पूरी तरह बंद हो गया है। ग्रामीणों के घरों में कई-कई फीट तक पानी भर गया है। खेत डूब गए हैं। पशुओं को बांधने की जगह नहीं बचु। इस स्थिति को देखते हुए लोग पलायन को मजबूर हो गए हैं।

उधर, प्रशासन ने बाढ़ चौकियों को अलर्ट करने के साथ राहत कार्य शुरू कर दिए हैं। संपर्क मार्ग डूबने के बाद अब प्रशासन स्टीमर की व्यवस्था कर रहा है ताकि आपातकालीन स्थिति में लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला जा सके। साथ ही बिजली व्यवस्था के लिए जनरेटर भेजे जा रहे हैं।

डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने फ्लड पीएसी, एसडीआरएफ, स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य संबंधित विभागों को राहत एवं बचाव कार्यों में तत्परता बरतने के निर्देश दिए हैं। स्वास्थ्य विभाग को मेडिकल सुविधाएं मुहैया कराने, बाह, पिनाहट एवं जैतपुर ब्लॉक के अधिकारियों को सफाई, मोबाइल टॉयलेट और स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करने के आदेश दिए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button