आगरा, 6 मई 2025:
यूपी में आगरा के प्रतिष्ठित बालाजी ज्वैलर्स में चार दिन पहले हुई लूट और हत्या की सनसनीखेज वारदात की जांच के दौरान पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। मंगलवार सुबह हुई एक मुठभेड़ में पुलिस ने घटना के मुख्य आरोपी अमन निवासी मघटई, बिचपुरी को मार गिराया गया। उसका भाई सुमित गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि तीसरे आरोपी फारुख की तलाश जारी है। मारे गए बदमाश की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।
मालूम हो कि गत शुक्रवार को दो नकाबपोश बदमाशों ने बालाजी ज्वैलर्स शोरूम में घुसकर महिला कर्मचारी रेनू को पिस्टल दिखाकर धमकाया और तीन किलो चांदी व 40 ग्राम सोने के आभूषण लूट लिए थे। लूट का विरोध करने पर शोरूम मालिक योगेश चौधरी को सीने में गोली मार दी गई, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई थी। घटना के बाद व्यापारियों में भारी आक्रोश दिखा। उन्होंने सुरक्षा बढ़ाने की मांग के साथ जल्द घटना का खुलासा करने की अल्टीमेटम दिया था।
छानबीन के दौरान पुलिस ने सैकड़ों सीसीटीवी फुटेज खंगाले और 10 टीमों को जांच में लगाया। जांच के आधार पर अमन व उसके साथियों की पहचान हुई। मंगलवार सुबह पुलिस घेरबंदी के दौरान अमन ने फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में वह घायल हुआ और अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
पुलिस के मुताबिक इस वारदात में तीन बदमाश शामिल थे। अमन और फारुख शोरूम में घुसे थे। अमन के भाई सुमित ने बाहर से सहयोग किया और बाइक उपलब्ध कराई। लूट के दौरान जब योगेश चौधरी ने बैग छीनने की कोशिश की, तो अमन ने उन्हें गोली मारी। पुलिस आयुक्त दीपक कुमार के मुताबिक फरार आरोपी फारुख की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगातार दबिश दे रही हैं।