CrimeUttar Pradesh

आगरा पुलिस ने अवैध हथियार गिरोह का पर्दाफाश किया

मयंक चावला

आगरा,21 मार्च 2025:

उत्तर प्रदेश के आगरा पुलिस ने आज फिरोजाबाद से आगरा में अवैध हथियार सप्लाई करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया। एसओजी, सर्विलांस, थाना सदर और थाना हरी पर्वत पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में गैंग के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारियों के दौरान 222 जिंदा कारतूस, 10 काली खोखे, 5 पिस्तौल, 5 तमंचे तथा 2 लाइसेंसी हथियार बरामद किए गए।

आगरा के थाना हरी पर्वत में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में एडिशनल पुलिस कमिश्नर संजीव त्यागी ने बताया कि गिरोह का एक व्यक्ति शुभम अपने दो साथियों आदिल और अमजद की मदद से जो कि फिरोजाबाद के तीन व्यक्तियों के संपर्क में था जिसमें आशिफ इकबाल नाम का एक व्यक्ति अपने वैध लाइसेंस की आड़ में अवैध हथियारों का कारोबार कर रहा था । पुलिस ने बताया कि गिरोह द्वारा बेचे गए हथियारों की जांच जारी है। अवैध हथियार खरीदने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस ने इस सफल कार्रवाई में योगदान देने वाली टीम को 15,000 रुपए का पुरस्कार प्रदान करने की घोषणा की। इस कदम से जन सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था में सुधार सुनिश्चित किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button