
लखनऊ/बाराबंकी, 4 सितंबर 2025:
यूपी की राजधानी लखनऊ से सटे बाराबंकी स्थित श्री रामस्वरूप मेमोरियल यूनिवर्सिटी (SRMU) में एलएलबी कोर्स की मान्यता को लेकर शुरू हुए विवाद ने बड़ा रूप ले लिया है। बीते दिनों छात्रों और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) कार्यकर्ताओं पर हुए पुलिस लाठीचार्ज की घटना के बाद मामला और गरमाता जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संज्ञान लेने के बाद प्रशासन हरकत में आया और विश्वविद्यालय प्रबंधन के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

यूपी के उच्च शिक्षा परिषद के अपर सचिव डॉ. दिनेश सिंह की तहरीर पर दर्ज केस में आरोप है कि विश्वविद्यालय ने 2023-24 और 2024-25 में विधि संकाय की कक्षाएं बिना मान्यता संचालित कीं। अयोध्या मंडल के आयुक्त की जांच में यह पाया गया कि विश्वविद्यालय को गत सोमवार तक एलएलबी कक्षाओं की मान्यता नहीं मिली थी। इसके बावजूद छात्रों का प्रवेश लिया गया।
पुलिस के मुताबिक विश्वविद्यालय प्रबंधन के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। इधर, तीन दिन पहले एलएलबी मान्यता के नवीनीकरण न होने से छात्रों का भविष्य अधर में लटकने की आशंका के चलते ABVP कार्यकर्ताओं और छात्रों ने जोरदार प्रदर्शन किया था। आरोप है कि विश्वविद्यालय प्रबंधन के इशारे पर पुलिस ने आंदोलन खत्म कराने के लिए छात्रों पर बर्बरतापूर्ण लाठीचार्ज किया।
दूसरी तरफ राजस्व प्रशासन भी हरकत में आ गया है। प्रबंधन द्वारा कथित तौर पर सरकारी जमीन पर कब्जे के मामले में कार्रवाई की तैयारी शुरू हो चुकी है। राजनीतिक दलों और छात्र संगठनों के दबाव के बीच यह मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है।






