
मयंक चावला
आगरा,27 जून 2025:
यूपी के आगरा के थाना शाहगंज क्षेत्र स्थित 100 साल पुराने पटवारी मंदिर में हुई चोरी और तोड़फोड़ की घटना का मुख्य आरोपी तोहिद पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है।
एसीपी ताज सुरक्षा के अनुसार, कुछ दिन पहले पटवारी मंदिर में हुई चोरी और तोड़फोड़ की घटना में मुकदमा दर्ज किया गया था। इसी बीच पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी तोहिद वायु विहार क्षेत्र से फरार होने की कोशिश में है। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने इलाके में चेकिंग अभियान शुरू किया।
जैसे ही पुलिस ने तोहिद को रोकने की कोशिश की, उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली आरोपी के पैर में लगी, जिससे वह घायल होकर गिर पड़ा। मौके से पुलिस ने एक अवैध तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद किए।
घायल आरोपी को एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने बताया कि इलाज के बाद उसे जेल भेजने की कार्रवाई की जाएगी।






