
मयंक चावला
आगरा, 15 जनवरी 2025:
यूपी के आगरा जिले में बिजली की समस्याओं को लेकर भाजपा सांसद राजकुमार चाहर दकी ओर से लगाई गई 24 घंटे की जन चौपाल के बाद अफसरों की नींद टूटी है। डीएम आगरा और एमडी दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम ने ये घोषणा की कि अब ना तो किसी गांव की बिजली कटेगी ना ही किसी व्यक्ति का कनेक्शन।
चौपाल में 500 शिकायतें आईं, एक हफ्ते में होगा समाधान
24 घण्टे की चौपाल के समापन पर सांसद राजकुमार चाहर ने कहा कि 500 से ज्यादा शिकायत मिली हैं। इनका हफ्ते भर में समाधान हो जाएगा। यह अंत नहीं है, जन चौपाल की शुरुआत है। आगे भी यह सिलसिला जारी रहेगा।
संविदा कर्मियों पर दर्ज हैं आपराधिक मामले
सांसद ने यह भी समस्या उठाई कि विद्युत विभाग के कई फीडर पर ऐसे संविदा कर्मचारी कार्यरत है जिनके खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं और वही अपने गांव के फीडर पर सेवाएं दे रहे हैं। इस समस्या को लेकर एमडी विद्युत वितरण ने ऐसे संविदा कर्मचारियों के खिलाफ जांच करने का भरोसा दिया। कहा कि अब कोई भी संविदा कर्मचारी अपने गांव के फीडर पर सेवा नहीं दे पाएगा। उसे दूसरी जगह पर भेजा जाएगा। जन चौपाल में आए लोगों ने यह समस्या उठाई थी कि रात के समय ट्यूबवेल पर बिजली की सप्लाई नहीं होती है। लोगों की मांग थी कि ट्यूबवेल पर बल्ब जलाने लायक बिजली की आपूर्ति दी जाए ताकि ट्यूबवेलों पर होने वाली चोरियों को रोका जा सके।
बिजली नहीं कटेगी, बिल चुकाने को दिया जाएगा समय
जन चौपाल के अंत में सांसद की डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी और एमडी दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम नीतीश कुमार के साथ लंबी वार्ता चली। विद्युत व राजस्व के साथ अन्य विभागों के भी अधिकारी इस जन चौपाल में मौजूद रहे। बैठक के बाद डीएम ने घोषणा की कि अब किसी भी गांव की बिजली नहीं कटेगी। पहले गांव वालों को नोटिस दिए जाएंगे और समय भी दिया जाएगा। अगर गांव के लोग बकाया का किस्तों में भुगतान कर सकते हैं और तो उन्हें यह सुविधा भी दी जाएगी। किसी भी बकायेदार का कनेक्शन नहीं काटा जाएगा।
अब पंचायत भवनों पर लगेंगे शिविर
दक्षिणांचल एमडी नीतीश कुमार ने कहा कि जो समस्याएं सामने आई है उसे देखते हुए जिले के पंचायत भवनों पर भी शिविर लगाए जाएंगे। उपभोक्ताओं की समस्या का समाधान कराया जाएगा। इनके साथ हर महीने तहसील स्तरीय पर दो जन चौपाल लगेगी। इसी क्रम में कल बाह तहसील की जन चौपाल कचौरा गांव में लगेगी। हर माह जिला स्तरीय चौपाल आयोजित करेंगे। जिला स्तरीय पहली चौपाल तहसील जगनेर में करने जा रहे हैं।






